New flights from Patna to Delhi Chennai Bangalore start see summer schedule पटना से दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु की नई फ्लाइट शुरू; अब 13 शहरों के लिए सीधी उड़ान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़New flights from Patna to Delhi Chennai Bangalore start see summer schedule

पटना से दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु की नई फ्लाइट शुरू; अब 13 शहरों के लिए सीधी उड़ान

पटना एयरपोर्ट पर नए समर शेड्यूल में 13 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी। पटना से दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए नई उड़ानें शुरू की गई हैं।

Jayesh Jetawat मुख्य संवाददाता, पटनाWed, 2 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
पटना से दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु की नई फ्लाइट शुरू; अब 13 शहरों के लिए सीधी उड़ान

पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले विमानों का नया शेड्यूल जारी हो गया है। विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली, चेन्नई एवं बेंगलुरु के लिए पटना से एक-एक नई फ्लाइट शुरू की है। नई समय सारणी में रोजाना 45 जोड़ी विमानों की आवाजाही होगी। पहले इनकी संख्या 43 जोड़ी थी। कोलकाता पटना मार्ग पर एक जोड़ी विमान में कमी आई है।

नए शेड्यूल के मुताबिक, पटना से लिए दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 8.30 बजे, जबकि अंतिम उड़ान एयर इंडिया की रात 10.40 बजे है। पटना से 13 शहरों दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, रांची, लखनऊ, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, पुणे, गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट है। देवघर, अमृतसर, जयपुर, भोपाल, वाराणसी, प्रयागराज के लिए एक भी सीधी विमान सेवा को शामिल नहीं किया गया है।

पिछले महीने तक पटना एयरपोर्ट से रोज 43 जोड़ी विमान आते-जाते थे। एक अप्रैल से इनकी संख्या 45 हो गई है। समय सारणी के अनुसार पटना से सुबह 7.35 से रात 11.35 बजे तक विमानों की आवाजाही निर्धारित है। सूची के अनुसार 16 घंटे की अवधि में 45 विमान उतरेंगे और इतने ही विमान उड़ान भरेंगे। पटना से अंतिम उड़ान रात 11.25 उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर आने के लिए बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, बंद होगा हवाई अड्डा चौराहा

दिल्ली-पटना-दिल्ली मार्ग पर कुल 13 जोड़ी विमान होंगे। पटना से बेंगलुरु के लिए विमान की संख्या 8 जोड़ी से बढ़कर 9 जोड़ी हो गई, जबकि चेन्नई के लिए पटना से अब दो जोड़ी विमान होंगे। पहले इस मार्ग पर एक फ्लाइट थी। मुंबई के लिए पूर्ववत 4, हैदराबाद के लिए 5, कोलकाता के लिए 3, भुवनेश्वर के लिए दो जोड़ी, जबकि अहमदाबाद, रांची, लखनऊ, गुवाहाटी, पुणे और चंडीगढ़ के लिए एक-एक फ्लाइट है।