Approval of 621 000 Rural Houses in 2024-25 Minister Shrawan Kumar राज्य में 6.21 लाख ग्रामीण आवासों को मिली मंजूरी: श्रवण , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsApproval of 621 000 Rural Houses in 2024-25 Minister Shrawan Kumar

राज्य में 6.21 लाख ग्रामीण आवासों को मिली मंजूरी: श्रवण

राज्य में 2024-25 के लिए 6 लाख 21 हजार ग्रामीण आवासों को मंजूरी मिली है। मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में बताया कि इनमें से 51641 आवास पूर्ण हो चुके हैं। वित्तीय वर्ष में केंद्र से 7.90 लाख आवास का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 12 March 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
राज्य में 6.21 लाख ग्रामीण आवासों को मिली मंजूरी: श्रवण

राज्य में वर्ष 2024-25 के लिए 6 लाख 21 हजार ग्रामीण आवासों को मंजूरी दी गयी है। यह जानकारी बुधवार को विधानसभा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि इनमें 51641 आवास पूर्ण हो चुके हैं। वे अमरेंद्र प्रताप सिंह के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य का निर्धारण केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय करता है। मंत्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में केंद्र से 7.90 लाख आवास का लक्ष्य मिला है। दो फेज में इसकी मंजूरी मिली थी। पहले फेज में 2.64 लाख आवास की स्वीकृति मिली, शेष दूसरे फेज में मंजूर किया गया। तय लक्ष्य में से 6.21 लाख आवास स्वीकृत हो चुके हैं। इन आवासों में 2.38 लाख को पहली किस्त, 1.90 लाख को दूसरी किस्त और 1.06 लाख को तीसरी किस्त की राशि दी गयी है। आवासों का निर्माण चल रहा है, लेकिन अब तक 5.69 लाख आवास अपूर्ण हैं। मंत्री ने कहा कि जिन्होंने आवास नहीं बनाया है, उन्हें नोटिस दिया गया है। इस क्रम में 84441 को सफेद नोटिस, 67733 के विरुद्ध लाल नोटिस और 19495 के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।