अधिकारियों-बिचौलियों के रिश्तों की हो जांच : राठौड़
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने अधिकारियों और बिचौलियों के बीच साठगांठ की जांच की मांग की है। संजीव हंस मामले में रिशु श्री के अधिकारियों के साथ रिश्तों की न्यायिक निगरानी में जांच...

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने मांग की है कि राज्य में अधिकारियों और बिचौलियों के बीच साठगांठ की जांच की जाए। संजीव हंस मामले में युवक रिशु श्री के अधिकारियों के साथ रिश्ते की जांच न्यायिक निगरानी में की जाए। आरोप लगाया कि जांच में अन्य अधिकारियों के साथ भी अनैतिक सेटिंग में संलिप्तता का खुलासा हुआ है। इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए। बड़े अधिकारियों की संतानों के लिए भी मध्यस्थ की भूमिका निभाने का आरोप है। इसकी भी न्यायिक निगरानी में जांच हो। उन्होंने आरोप लगाया कि दलाल प्रत्येक विभागों में हावी हैं। वे अधिकारियों और कंपनियों के बीच सेटिंग का काम करते हैं इन सबकी जांच होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।