Police Raid Leads to Allegations of Assault on Minor and Mother in Bakhtiyarpur छापेमारी करने गई पुलिस पर मां-बेटे की पिटाई का आरोप, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPolice Raid Leads to Allegations of Assault on Minor and Mother in Bakhtiyarpur

छापेमारी करने गई पुलिस पर मां-बेटे की पिटाई का आरोप

बख्तियारपुर के टेकाबिगहा में पुलिस ने हत्या के आरोपित की तलाश में छापेमारी की। इस दौरान महिला और उसके 13 वर्षीय बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगा। बच्चे के कान का पर्दा फट गया और मां-बेटे को अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 Feb 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
छापेमारी करने गई पुलिस पर मां-बेटे की पिटाई का आरोप

बख्तियारपुर के टेकाबिगहा में एक घर में हत्याकांड के नामजद आरोपित की तलाश में छापेमारी करने गई पुलिस पर महिला व एक नाबालिग के साथ मारपीट का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान 13 साल के बच्चे के कान का पर्दा फट गया और उसके खून बहने लगा। वहीं बच्चे की मां के साथ भी मारपीट की गई। मां और बेटे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। पीड़ित परिवार ने खुसरुपुर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया है। इस संबंध में पीड़िता नीलम देवी ने बताया कि रविवार की रात खुसरुपुर थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ सीढ़ी लगा कर छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर गए। स्थानीय पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। थानाध्यक्ष ने घर में आते ही कांड के आरोपित और बच्चे के फूफा भूषण के घर में छिपे होने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर खुसरुपुर थानेदार मंजीत कुमार ने बताया कि आरोपित के इसी घर में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देख बच्चा छत से नीचे कूदा जिस कारण उसके कान में चोट लगी। बकौल थानेदार उन्होंने कानून के तहत कार्रवाई की है। छापेमारी दल में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। पुलिस की मानें तो महिला मारपीट करने का झूठा आरोप लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।