Police Uncover Murder Case Three Brothers Arrested for Revenge Killing in Bakhtiyarpur बख्तियारपुर: प्रतिशोध में हुई थी युवक की हत्या, तीन सगे भाई गिरफ्तार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPolice Uncover Murder Case Three Brothers Arrested for Revenge Killing in Bakhtiyarpur

बख्तियारपुर: प्रतिशोध में हुई थी युवक की हत्या, तीन सगे भाई गिरफ्तार

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में भुखलू उर्फ लुल्हा की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। तीन भाईयों ने प्रतिशोध में भुखलू को गोली मारकर हत्या की। भुखलू पर आरोप था कि उसने 10 साल पहले उनके भाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 Feb 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
बख्तियारपुर: प्रतिशोध में हुई थी युवक की हत्या, तीन सगे भाई गिरफ्तार

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकदौलत टाल में बुधवार को भुखलू उर्फ लुल्हा की गोली मार कर हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस हत्याकांड में शामिल तीन सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों भाइयों ने दस साल पूर्व उसके भाई की हत्या करने के आरोपित भुखलू को सिर में गोली मारकर उसका काम तमाम कर दिया। इस हत्याकांड में शामिल चकदौलत निवासी मो. इब्राहिम,मो. ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके भाई की 10 साल पहले गायब कर उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसमें भुखलू समेत गांव के कुछ अन्य लोग शामिल थे। उसी प्रतिशोध में सभी भाइयों ने मिलकर भुखलू की हत्या की साजिश रची। बुधवार को भुखलू टाल से घास लाने गया था। मौका देखकर दो भाई बुलेट से गए और उसके सिर में गोली मार दी। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि हत्या के षड्यंत्र में सभी पांच भाई शामिल थे, जिसमें तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।