Road Construction Minister Nitin Naveen Announces Upgradation of Jadhua-Bidupur Road by 2026 जढुआ-बिदुपुर सड़क अगले साल तक होगा दुरुस्त , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRoad Construction Minister Nitin Naveen Announces Upgradation of Jadhua-Bidupur Road by 2026

जढुआ-बिदुपुर सड़क अगले साल तक होगा दुरुस्त

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वैशाली जिले के जढुआ से बिदुपुर तक की सड़क का कार्य 28 फरवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने विधानसभा में सड़क की जर्जरता के कारण ग्रामीणों को हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 March 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
जढुआ-बिदुपुर सड़क अगले साल तक होगा दुरुस्त

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि वैशाली जिले के जढुआ से बिदुपुर पथांश को 28 फरवरी 2026 तक दुरुस्त कर लिया जाएगा। इस योजना पर तेजी से काम हो रहा है। बुधवार को विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने इस सड़क की जर्जरता का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सड़क के चौड़ीकरण और उन्नयन की मांग की थी। मंत्री ने कहा कि जढुआ-बिदुपुर पथांश राष्ट्रीय उच्च पथ 122 बी जढुआ-महनार-मोहिउद्दीन नगर-बछवाड़ा पथ के अंतर्गत पड़ता है। इसमें टू लेन व पैव्ड सोल्डर (सड़क के किनारे का हिस्सा) का उन्नयन कार्य दो भागों में स्वीकृत है। प्रथम भाग प्रारंभ से 29.73 किलोमीटर अर्थात जढुआ-महनार के बीच, जबकि दूसरा भाग 29.73 किलोमीटर से 72.35 किलोमीटर अर्थात महनार-बछवाड़ा में स्वीकृत है। इसमें जढुआ-बिदुपुर-महनार पथ का एकरारनामा हो चुका है। पहले चरण का काम इस साल मई तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसको ध्यान में रखकर काम हो रहा है। संपूर्ण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।