PM Modi is coming to give a gift to Bihar Shivraj Singh said 5 lakh 20 thousand poor families will get permanent houses बिहार को मेगा सौगात देने आ रहे पीएम मोदी; शिवराज सिंह बोले- 5.20 लाख गरीब परिवारों को मिलेंगे पक्के मकान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi is coming to give a gift to Bihar Shivraj Singh said 5 lakh 20 thousand poor families will get permanent houses

बिहार को मेगा सौगात देने आ रहे पीएम मोदी; शिवराज सिंह बोले- 5.20 लाख गरीब परिवारों को मिलेंगे पक्के मकान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर बिहारवासियों को बड़ी सौगात देंगे। एक दिन के पटना दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी के हाथों 5 लाख 20 हजार नए सुकृत मकानों का लाभ गरीब परिवारों को दिया जाएगा।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 12 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
बिहार को मेगा सौगात देने आ रहे पीएम मोदी; शिवराज सिंह बोले- 5.20 लाख गरीब परिवारों को मिलेंगे पक्के मकान

केंद्र सरकार ने बिहार को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है। पीएम आवास योजना के तहत बिहार के गरीबों को केंद्र सरकार से 5.20 लाख और आवास मिलेंगे। शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के 5.20 लाख गरीबों को पक्का मकान देने की घोषणा की। इस मद में बिहार को लगभग आठ हजार करोड़ मिलेंगे। पिछली बार बिहार को 7.90 लाख आवास मिले थे। इस तरह मात्र छह-सात महीने में ही बिहार के 14 लाख गरीबों को पक्का मकान की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

पटना में पुराना सचिवालय के सभागार में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी आ रहे हैं। पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरे बिहार में उत्सव का माहौल है। यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री जब-जब बिहार आ रहे हैं तो बिहारवासियों को आवासों की सौगात भी मिल रही है। पिछले साल 7 लाख 90 हजार मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बिहार के पात्र भाइयों-बहनों को दिए गए थे। आवास प्लस की जो दो सूची बनी थी, उसमें से लगभग 5 लाख 20 हजार मकान अभी बचे थे। अब 5 लाख 20 हजार पक्के मकान और बिहार के कच्चे मकानों में रहने वाले भाई-बहनों को दिए जाएंगे। इस तरह कुल मिलाकर 7-8 महीने में 14 लाख मकान बिहार के हमारे भाई-बहनों को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की मधुबनी रैली में बनेगा रिकॉर्ड; एनडीए नेताओं के साथ शिवराज की बैठक
ये भी पढ़ें:दिनकर के नाम पर बिहार में यूनिवर्सिटी, सम्राट बोले- पीएम और सीएम करेंगे बात

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों 5 लाख 20 हजार मकान की स्वीकृति का पत्र और जो पहले से स्वीकृत मकान हैं, उन्हें बनाने के लिए जो अलग-अलग किस्तों में राशि दी जाती है, वो किस्त सिंगल क्लिक के माध्यम से पात्र लाभुकों के खाते में डाली जाएगी। आज जो मकान स्वीकृत हुए हैं, उनकी लागत 8 हजार करोड़ है। इसके अलावा जो अपना मकान बना चुके हैं, उनका गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी होगा। बाकी कार्यक्रम भी 24 अप्रैल को आयोजित पंचायत राज सम्मेलन के साथ-साथ करने की तैयारी है।

बिहार में ग्रामीण विकास का क्रियान्वयन बेहतर

बिहार में हो रहे काम की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण विकास की हर योजना का यहां बेहतर और आदर्श क्रियान्वयन हो रहा है। मैं बिहार सरकार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। लखपति दीदी भी 3 लाख से ज्यादा यहां बन चुकी हैं। 20 लाख इसी वर्ष लखपती दीदी बनाने का लक्ष्य है। इस तरह तेजी से हर कार्यक्रम को क्रियान्वित करने का आदर्श काम बिहार की सरकार कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, पीएम इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए रूट

बैठक में मंत्री व अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण कार्य के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, समाज कल्याण की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर, ग्रामीण विकास के सचिव लोकेश कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के सचिव, प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव शामिल हुए।