PM Narendra Modi says Darbhanga AIIMS will develop Mithila employment opportunities increases दरभंगा एम्स बनने से मिथिला का विकास होगा, बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: पीएम मोदी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Narendra Modi says Darbhanga AIIMS will develop Mithila employment opportunities increases

दरभंगा एम्स बनने से मिथिला का विकास होगा, बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखते हुए कहा कि इससे मिथिला क्षेत्र का विकास होगा। यहां रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे बिहार के लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

भाषा दरभंगाWed, 13 Nov 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on
दरभंगा एम्स बनने से मिथिला का विकास होगा, बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा के शोभन में बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि दरभंगा एम्स बनने से मिथिला क्षेत्र का विकास होगा। इससे बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अस्पताल के शुरू होने के बाद यहां मिथिला ही नहीं बल्कि कोसी, तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के कई क्षेत्रों के मरीज इलाज करा सकेंगे। नेपाल से आने वाले मरीजों का भी यहां बेहतर इलाज हो सकेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

पीएम मोदी ने बुधवार को दरभंगा में कहा कि हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोले। हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं तथा 75,000 सीटें और जोड़ी जाएंगी। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि केंद्र में उनकी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर इस प्रदेश के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यहां यह भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और ‘जंगलराज’ को समाप्त किया।

ये भी पढ़ें:मोदी के पैर छूने लगे नीतीश, पीएम ने कुर्सी से उठकर रोका; VIDEO वायरल

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मोदी ने कहा, ‘‘नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार में सुशासन का जो मॉडल विकसित करके दिखाया गया है, वह अद्भुत है। बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्ति दिलाने में उनकी भूमिका की जितनी सराहना की जाए, वह कम है।’’

मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी, बोले- मैंने एक गारंटी पूरी कर दी

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की ‘डबल इंजन’ की सरकार बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार का तेज विकास, यहां बेहतर आधारभूत संरचना और यहां के छोटे किसानों एवं छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देने से ही संभव होने वाला है और राजग सरकार इसी ‘रोडमैप’ पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ रोकने के लिए राजग सरकार 11,000 करोड़ रुपये की परियोजना चला रही है। मोदी ने कहा कि आज बिहार की पहचान यहां होने वाले हवाई अड्डों और एक्सप्रेसवे से मजबूत हो रही है।