Police vehicle chasing liquor smugglers overturned 2 policemen injured smuggler caught शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर को दबोचा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Police vehicle chasing liquor smugglers overturned 2 policemen injured smuggler caught

शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर को दबोचा

बगहा में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। हादसे में गाड़ी चालक और पुलिस पदाधिकारी इस्रहाक अहमद घायल हुए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तस्कर समेत 17 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, बगहा/पश्चिमी चंपारणSun, 20 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर को दबोचा

पश्चिमी चंपारण के बगहा में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 2 पुलिसवाले घायल हुए हैं। जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी पलटने के बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी, और तस्कर को दबोच लिया, साथ ही 17 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। घटना बगहा-भैरोगंज पथ पर परसा राइस मिल के पास की है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर बाइक से भाग रहा था। जिसका पुलिस ने पीछा किया। इसी दौरावन पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मालपुरवा से भैरोगंज की ओर बाइक पर अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। परसा राइस मिल के पास हादसा होने के बावजूद पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया। आरोपी तस्कर की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के धर्मकता गांव निवासी विकास कुमार यादव के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।