Shankar Murder Case Police Initiates Action After FIR by Wife in Gamharia Village हत्याकांड में पत्नी के आवेदन पर 06 लोगो पर एफआईआर, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsShankar Murder Case Police Initiates Action After FIR by Wife in Gamharia Village

हत्याकांड में पत्नी के आवेदन पर 06 लोगो पर एफआईआर

गम्हरिया गांव में शंकर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पत्नी पूजा कुमारी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि मृतक को कुछ युवकों ने घर से ले जाकर हत्या की। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 27 March 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड में पत्नी के आवेदन पर 06 लोगो पर एफआईआर

सौरबाजार संवाद सूत्र। गम्हरिया गांव के शंकर हत्याकांड में बुधवार को बैजनाथपुर थाना में पत्नी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कानून कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। दिए गए आवेदन में गम्हरिया गांव निवासी मृतक शंकर कुमार यादव की पत्नी पुजा कुमारी का कहना है कि मेरे गांव के ही जवाहर यादव के पुत्र मनीष कुमार, मोहम्मद लतीफ मियां के पुत्र मोहम्मद कालू, अभिनंदन यादव के पुत्र सुभाष कुमार विभाष कुमार एवं गोपाल यादव के पुत्र संतोष कुमार एक साथ मेरे घर पर आए और मेरे पति से कहा चलो घूम कर आते हैं। उन्हें एक मोटरसाइकिल पर बैठाकर चले गया। सौरबाजार बायपास रोड में नहर से 300 मी पश्चिम दिशा में मकई के खेत में ले जाकर पुरानी दुश्मनी को लेकर खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के नारदपुर वार्ड नंबर 04 निवासी प्रकाश यादव के पुत्र विकास कुमार विद्यार्थी एवं तीन चार अज्ञात युवक की मदद से मेरे पति को पहले बुरी तरह से मारपीट किया एवं सभी ने मिलकर मेरे पति को हाथ पैर को रस्सी से बांधकर एवं गला मरोड़ कर हत्या कर दिया है। जिस बात की जानकारी मुझे मंगलवार को लगभग 6 बजे शाम को मिला तो हम लोगों ने सपरिवार मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे तो अपने पति का शव मकई खेत में देखा। दिए आवेदन में कहा है कि विकास कुमार विद्यार्थी मुझे एवं मेरे पति को कई बार जान मारने की धमकी दिया था। इस हत्याकांड में पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है जिसमें गम्हरिया गांव के ही अभिनंदन यादव के पुत्र सुभाष कुमार एवं विभाष कुमार है। वही बैजनाथपुर पुलिस क्षेत्र के कई दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं एवं आवेदन में दिए गए नामित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रहे हैं। इधर परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। छोटे-छोटे बच्चों के भरण पोषण कैसे होगा संकट छाने लगा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि शंकर के पत्नी के आवेदन पर फिर दर्ज कर दो अभियुक्तों सुभाष कुमार, विभाष कुमार की गिरफ्तारी की गई है बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।