Tribute Ceremony Held for Santosh Raut at Local Health Center दिवंगत स्वास्थ्यकर्मी को दिया श्रद्धांजलि, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTribute Ceremony Held for Santosh Raut at Local Health Center

दिवंगत स्वास्थ्यकर्मी को दिया श्रद्धांजलि

महिषी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी संतोष राउत के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सरपंच दुर्गा कुमारी की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में संतोष के व्यक्तित्व और कर्तव्य निष्ठता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 23 March 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
  दिवंगत स्वास्थ्यकर्मी को दिया श्रद्धांजलि

महिषी एक संवाददाता । स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी संतोष राउत के निधन पर उग्रतारा भारती मंडन विकास समिति के संयोजकत्व में सदस्यों सहित ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित किया। सरपंच दुर्गा कुमारी की अध्यक्षता व सेवानिवृत्त शिक्षक माणिक चंद्र झा के संचालन में हुए समारोह में वक्ताओं ने संतोष के सौम्य व्यक्तित्व व कर्तव्य निष्ठता की चर्चा करते इसे समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। मौके पर संस्था के सचिव अभिषेक रंजन, संरक्षक सौरभ ठाकुर, मधुकांत चौधरी, दिलीप चौधरी, मकरध्वज मिश्र, विकास झा, संजय झा, दिलीप चौधरी, शंकर झा, भवनाथ चौधरी, गौतम चौधरी, ललित मिश्र, पारसमणि झा, राहुल गोलू, केशव ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।