25-Year-Old Found Hanging in Shahpur Patori Murder or Suicide धमौन में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या का शक, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur News25-Year-Old Found Hanging in Shahpur Patori Murder or Suicide

धमौन में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या का शक

शाहपुर पटोरी में 25 वर्षीय सुधीर कुमार की लाश नहर के पास पेड़ से लटकी हुई पाई गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। सुधीर महाराष्ट्र में काम करता था और होली...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 22 March 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
धमौन में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या का शक

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी थाना क्षेत्र के उत्तरी धमौन निवासी स्व. अवधेश कुमार राय के पुत्र सुधीर कुमार (25) की लाश शुक्रवार की सुबह 13 कट्टी धमौन चौर में नहर के समीप पेड़ से लटकी हुई पायी गई है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी,थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह , दारोगा अरशद इमाम अंसारी, केके दत्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए। थानाध्यक्ष द्वारा घटना की जानकारी फोरेंसिक टीम को दी गई है। सूचना मिलने के बाद टीम पटोरी के लिए प्रस्थान कर चुकी है। घटनास्थल पर युवक का शव एक रस्सी के सहारे पेड़ से लटका हुआ है। परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को रस्सी के सहारे पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। एफएसएल की टीम द्वारा किए गए अनुसंधान एवं पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही कारण ज्ञात हो सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधीर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में धागा फैक्ट्री में काम करता था। वह होली के मौके पर अपने घर आया हुआ था। तीन भाइयों में सुधीर सबसे छोटा है। उसके एक भाई की मौत कुछ वर्ष पूर्व महाराष्ट्र में ही ट्रेन से कटकर हो गई थी। उसके दूसरे भाई सुनील की शादी तीन माह पूर्व हुई थी। सुनील इन दिनों दिल्ली की किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता है। घटना की रात उसकी मां राधा देवी एवं भाभी अपने - अपने मायके गई हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर उसकी मां शुक्रवार की सुबह धमौन वापस लौटी । अब तक घटना के कारणों की कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों के अवलोकन से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। एफएसएल की टीम बुलायी गयी है। वैज्ञानिक अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण ज्ञात हो सकेगा। अब तक इस मामले में एफआईआर के लिए पीड़ित परिवार द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। -वीरेंद्र कुमार मेधावी, डीएसपी, पटोरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।