बालू लदे हाइवा से चोरी करते दो गिरफ्तार
अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। स्थित चौराहे पर सड़क किनारे खड़ा कराया गया था। बुधवार रात चालक व खलासी उसमें सो रहे थे। तभी एक व्यक्ति गेट खोल हाइवा

अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। बालू लदे हाइवा से दो मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार की है। बाद में दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बताया जाता है कि बाजार में बालू लदा हाइवा खराब हो गया था। जिसे प्रशासन द्वारा जेसीबी से खींच कर बाजार स्थित चौराहे पर सड़क किनारे खड़ा कराया गया था। बुधवार रात चालक व खलासी उसमें सो रहे थे। तभी एक व्यक्ति गेट खोल हाइवा में चढ़ गया व दूसरा पहरा करने लगा। हाइवा में रखे दो मोबाइल लेकर चोर भागने लगे। इसी दौरान टेम्पो चालक दोनों को देख लिया।
टेम्पो चालक को शोर मचाने के बाद भी दोनों चोर भाग निकले। वहीं हाइवा चालक व खलासी की नींद खुली तो देखा कि मोबाइल गायब है। चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टेम्पो चालक के बताने पर छापेमारी कर दोनों को चोरी की मोबाइल के साथ धर दबोचा। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बाजार स्थित पदुमटोला निवासी नीतीश कुमार व नंद कुमार खराब बालू लदे हाइवा से दो मोबाइल चोरी कर भागने में सफल हो गए थे। टेम्पो चालक के बताने पर दोनों के घर छापेमारी की गई। चोरी की मोबाइल के साथ दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।