पुलिस ने नाबालिग अपहृता को किया बरामद
नासरीगंज, एक संवाददाता।सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर थाने लेकर

नासरीगंज, एक संवाददाता। कच्छवां थाने की पुलिस ने काराकाट थाना क्षेत्र के बेनसागर से नाबालिग अपहृता को बरामद किया है। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि अपहृता की परिजन ने थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई। उन्होंने बताया की गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नाबालिग अपहृता बेनसागर में हैं। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर थाने लेकर आए। जहां पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष ने कहा की नाबालिग अपहृता को कोर्ट में बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।