बैरगनिया में शोभायात्रा निकाली
बैरगनिया में रामनवमी के अवसर पर विहिप, बजरंग दल और दुर्गावाहिनी द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जुलूस पर फूलों की वर्षा की और जगह-जगह पुलिस की व्यवस्था रही। शोभायात्रा में भगवान श्री...

बैरगनिया। विहिप, बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी की संयुक्त तत्वधान में रामनवमी के अवसर पर मनोहर बाबा मंदिर के प्रांगण से भव्य शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ शहर में निकाली गई,जिसमें कई आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। श्रद्धालुओं ने जुलूस पर जगह जगह फूल की वर्षा की। बजरंग दल के जिला सह संयोजक टुन्ना झा व भाजयुमो के जिला कार्य समिति सदस्य ओमप्रकाश साहू की अध्यक्षता में निकाली गई शोभा यात्रा शहर के मुख्य पथ,आवकारी चौक,थाना रोड, सुभाष चौक, घी पट्टी, बाबा लालदास मठ रोड, पटेल चौक, काली चौक से गुजरता रहा और जय श्री राम का नारा बुलंद होता रहा। सीतामढ़ी सदर डीएसपी रामकृष्णा, थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था की निगरानी करते रहे। सतत एलर्ट मोड में देखे गए हालांकि जगह जगह पुलिस बल, चौकीदार भी तैनात देखे गए है।जुलूस के साथ झांकी में रथ पर प्रभु श्री राम के साथ माता सीता,लक्ष्मण,राधा-कृष्ण,भारत माता के साथ श्री राम भक्त हनुमान भी शामिल थे।इस बर्ष की जुलूस,झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा।जुलूस के मद्देनजर सड़कों पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पानी,शर्बत के काउंटर लगे थे। शोभायात्रा मे महिलाओ की भी सहभागिता देखी गयी है।शोभायात्रा में मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार, रामाशीष राय,राजेश कुमार,पालक पदाधिकारी ओमप्रकाश ननका,प्रमोद महतो, नरेश ठाकुर,वीरेंद्र पटेल, बब्लू झा, वकील झा,बाबा दामोदर झा,शिवनारायण महतो, बब्लू चौधरी,सत्यम कुमार,संतोष कुमार निषाद,गौतम सोनी, कुणाल कुमार, पूनम गुप्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।