पीएम आवास को लेकर हुई बैठक
सुप्पी में प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण पर अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक हुई। बीडीओ रीतेश कुमार ने बताया कि 31 मार्च तक 11,472 लोगों का सर्वेक्षण हुआ है।...

सुप्पी। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष मे मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रीतेश कुमार ने किया। बैठक मे प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों मे चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण कार्यों की पंचायत वार समीक्षा की गयी। बीडीओ ने बताया कि विगत 31 मार्च तक प्रखंड क्षेत्र मे कुल 11,472 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। अनुसूचित जाति के 4,215 एवं सामान्य वर्ग के 7,257 लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना मे जुट सका है। आवास योजना के सर्वेक्षण की तिथि 30 तक बढ़ा दी गई है जिसे देखते हुए अधिक से अधिक घर से वंचित योग्य लाभार्थी का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया है। मौके पर आवास पर्यवेक्षक आदित्य राज, समेत पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक समेत आवास सहायकों ने भाग लिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।