दरौली: कामगार और शिल्पकार के आश्रितों के छह लोगों को मिला अनुदान
गुठनी में रविवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने दरौली प्रखंड के दोन गांव में कामगार और शिल्पकारों के मृतक श्रमिकों के परिजनों को अनुदान राशि का चेक सौंपा। योजना के तहत प्रति लाभुक को पचास हजार...

गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखंड मुख्यालय के दोन गांव में रविवार की दोपहर बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा कामगार और शिल्पकारों आश्रितों को अनुदान राशि का चेक सौंपा गया। इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा बिहार शताब्दी संगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना के तहत ये राशि सौंपी गई। जिनमें दरौली प्रखंड अंतर्गत दोन पंचायत के अलग अलग वार्डों के कामगार और शिल्पकार के मृतक श्रमिक के परिजनों का नाम दोन पंचायत के अलग अलग वार्डो से भेजा गया था। जिसमें साजन राम, अनु देवी, देवती देवी, चंदा देवी, विंदा देवी, इस मोहम्मद शामिल हैं। इनके परिजनों के पचास हजार रुपए का चेक दिया गया। वार्ड पार्षद अली अहमद ने बताया कि कामगारों के लिए यह योजना काफी लाभदायक है। इसके लिए जिला मुख्यालय को आवेदन करना पड़ता है। जहां जांच के बाद विभाग द्वारा उनके आश्रितों को यह राशि सौंपी जाती है। लेबर इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार ने बताया कि आवेदन करने के बाद लाभुकों की जांच विभाग द्वारा किया जाता है। जांच के बाद उन्हें यह राशि सोप जाती है। मौके पर अली अहमद, मृत्युंज्य कुशवाहा, गया यादव, शाह मोहम्मद, कुर्बानी खातून, राज कुमार चौधरी, मृत्युंजय कुमार, नीरज कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।