हाई लेवल कमेटी ने कोसी बराज का किया निरीक्षण
कोसी बराज के जलस्तर में इस साल हुई वृद्धि ने सरकार और संबंधित विभागों को चिंता में डाल दिया है। जलस्तर 6.61 लाख क्यूसेक तक पहुंचने के बाद बराज की संरचना की सुरक्षा को लेकर हाई लेवल कमेटी द्वारा...

वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी बराज के जलस्तर में इस साल हुई व्यापक वृद्धि ने सरकार और संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया है। पांच दशक बाद जलस्तर 6.61 लाख क्यूसेक के स्तर तक पहुंचने के बाद बराज की संरचना और गेट संचालन की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। इसको लेकर लगातार हाई लेवल कमेटी द्वारा बराज का सर्वेक्षण किया जा रहा है और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल संसाधन विभाग के वीरपुर स्थित बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी के चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि कोसी बराज के होइस्ट कैपेसिटी और स्ट्रक्चरल ऑडिट, हेल्थ स्टेटस का आकलन करने के लिए सेंट्रलबवाटर एंड पॉवर रिसर्च स्टेशन पुणे के विशेषज्ञों की टीम ने निरीक्षण किया है। वैज्ञानिक हनुमंथप्पा एमएस, डॉ. विजय के घोडके और शब्बीर लोनी की अगुवाई में यह निरीक्षण सोमवार और मंगलवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान कोसी बराज की संरचना, मेंटेनेंस और गेट संचालन से संबंधित पहलुओं को देखा गया। बिहार सरकार द्वारा बुलाए गए इस विशेषज्ञ दल ने दो दिनों तक निरीक्षण के बाद अपनी प्रारंभिक जांच पूरी की। चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर विभाग को वित्तीय आवंटन किया जायेगा और आवश्यक सुधार कार्य शुरू किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।