Kosi Barrage Water Level Surge Raises Concerns Over Safety and Structure हाई लेवल कमेटी ने कोसी बराज का किया निरीक्षण, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsKosi Barrage Water Level Surge Raises Concerns Over Safety and Structure

हाई लेवल कमेटी ने कोसी बराज का किया निरीक्षण

कोसी बराज के जलस्तर में इस साल हुई वृद्धि ने सरकार और संबंधित विभागों को चिंता में डाल दिया है। जलस्तर 6.61 लाख क्यूसेक तक पहुंचने के बाद बराज की संरचना की सुरक्षा को लेकर हाई लेवल कमेटी द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 27 Dec 2024 01:48 AM
share Share
Follow Us on
  हाई लेवल कमेटी ने कोसी बराज का किया निरीक्षण

वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी बराज के जलस्तर में इस साल हुई व्यापक वृद्धि ने सरकार और संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया है। पांच दशक बाद जलस्तर 6.61 लाख क्यूसेक के स्तर तक पहुंचने के बाद बराज की संरचना और गेट संचालन की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। इसको लेकर लगातार हाई लेवल कमेटी द्वारा बराज का सर्वेक्षण किया जा रहा है और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल संसाधन विभाग के वीरपुर स्थित बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी के चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि कोसी बराज के होइस्ट कैपेसिटी और स्ट्रक्चरल ऑडिट, हेल्थ स्टेटस का आकलन करने के लिए सेंट्रलबवाटर एंड पॉवर रिसर्च स्टेशन पुणे के विशेषज्ञों की टीम ने निरीक्षण किया है। वैज्ञानिक हनुमंथप्पा एमएस, डॉ. विजय के घोडके और शब्बीर लोनी की अगुवाई में यह निरीक्षण सोमवार और मंगलवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान कोसी बराज की संरचना, मेंटेनेंस और गेट संचालन से संबंधित पहलुओं को देखा गया। बिहार सरकार द्वारा बुलाए गए इस विशेषज्ञ दल ने दो दिनों तक निरीक्षण के बाद अपनी प्रारंभिक जांच पूरी की। चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर विभाग को वित्तीय आवंटन किया जायेगा और आवश्यक सुधार कार्य शुरू किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।