New Year Celebration at Kosi Barrage Youths Enjoy Picnics and Boating सुपौल : पिकनिक मनाने के लिए कोसी बराज पर उमड़ पड़ा जनसैलाब, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsNew Year Celebration at Kosi Barrage Youths Enjoy Picnics and Boating

सुपौल : पिकनिक मनाने के लिए कोसी बराज पर उमड़ पड़ा जनसैलाब

वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी बराज पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बुधवार

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 1 Jan 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : पिकनिक मनाने के लिए कोसी बराज पर उमड़ पड़ा जनसैलाब

वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी बराज पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बुधवार को युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। एक दिन पहले मंगलवार से ही चार पहिया और दो पहिया वाहनों से युवा कोसी बराज पहुंचने लगे थे जो बुधवार दोपहर तक जारी रहा। भारतीय प्रभाग के मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा जिले के साथ-साथ नेपाल के दूर-दराज के क्षेत्र से युवाओं की टोली जश्न मनाने कोसी बराज पहुंची और जमकर मौज मस्ती की। युवाओं ने पिकनिक के साथ-साथ कोसी नदी में नौकायन का भी खूब आनंद उठाया। इस दौरान कई युवा सेल्फी लेते देखे गए। कोसी बराज पर आने वाले पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए दुकानदार ने दुकान और नाविकों ने नाव को आकर्षक तरीके से सजाया था।

लजीज व्यंजन का लिया आनंद:

नए साल पर कोसी बराज पहुंचे पर्यटकों ने लजीज व्यंजन का भरपूर लुफ्त उठाया। दुकानदारों ने तरह-तरह के वेज और ननवेज व्यंजन की व्यवस्था की थी। नए साल का जश्न मनाने के लिए युवा टोलियों में दिखे। युवाओं के जोश ने नए साल के दिन ठंड में हुई बढ़ोतरी को भी फीका कर दिया। कोसी की ठंड जल धारा में नौका से युवाओं की मौज मस्ती ने ठंड को पूरी तरह से फीका कर दिया। नववर्ष का जश्न मनाने दूर दराज से आईमहिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।

नए साल को ले युवाओं में दिखा उत्साह

नए साल का जश्न मनाने कोसी बराज पहुंचे युवा काफी उत्साह में दिख रहे थे। प्रतापगंज से आये दिनेश यादव ने कहा कि यहां का खूबसूरत नजारा, खूबसूरत वादियों, नदी के जल की धारा और नौकायन खूबसूरत रहा। अररिया से आये मो. तोहिद ने बताया कि मजा आ गया। यहां की मस्ती अलग तरह की होती है। जश्न से झूमते युवाओं को देख अच्छा लगा। मधेपुरा के सिंहेश्वर से आए पंकज का कहना था कि वह यहां पहली बार आया है। यहां की मस्ती लाजबाज है। प्रकृति का अद्भुत नजारा और खुला वातावरण अच्छा लगा।

हर आने-जाने वालों की ली जा रही थी तलाशी

सीमा पर तैनात एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवान पूरी तरह से मुश्तैद दिखे। हर आने-जाने वालोंकी आईडी जांच की जा रही थी। इसके अलावा हर वाहनों की भी जांच की जा रही थी। वाहनों के नंबर लिखे जा रहे थे। जवान कई स्तर पर सीमा से प्रवेश कर रहे वाहनों की जांच और तहकीकात करते दिखे। उधर, नेपाल पुलिस भी बॉर्डर से लेकर कोसी बराज के पिकनिक स्पॉट पर पूरी तरह से चौकसी बरतते दिखी। नेपाल प्रवेश करने वालों की सख्त वाहन जांच, आईडी जांच कर रही थी। पिकनिक स्पॉट और वाहनों की निगरानी में भी नेपाल पुलिस लगी दिखी।

विष्णुपद मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

नए साल के मौके पर गनपतगंज स्थित विष्णुपद मंदिर में पूजा करने और देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे। नए साल के मौके पर कई लोगों ने विष्णुपद मंदिर में पूजा की। यहां दिन भर लोगों की भीड़ दिखी। इसके अलावा हरदी दुर्गा स्थान में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ रही। लोग नए साल की शुरुआत मां दुर्गा की पूजा कर की। आसपास के लोग सुबह से ही मंदिर पहुंच पूजा की।

होटल और रेस्टोरेंट में भी दिखी लोगों की भीड़

लोगों ने अपनी पसंद के रेस्टोरेंट और होटल में पहुंच स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया। मनपसंद खाना खाया और एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। शहर के रेस्टोरेंट और होटलों में दिनभर भीड़ लगी रही। ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने भी होटलों में नए साल को मनाया। इस वजह से दिन भर शहर के होटल और रेस्टोरेंट गुलजार दिखा। नववर्ष को लेकर खासकर छोटे-छोटे बच्चों में खासा उत्साह दिखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।