सुपौल : करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
प्रतापगंज के चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड 3 में 21 वर्षीय नीतीश कुमार की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अपने खेत में खेल मैदान में पानी पटाने के लिए बिजली के तारों को समेटते समय करंट लगने से...

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड 3 में गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान श्याम नारायण यादव के पुत्र नीतीश कुमार (21) के रूप में की गई। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे नीतीश घर से पांच सौ मीटर दूर अपने खेत में बने खेल मैदान में गया था। वह खेत में पहले से पानी पटाने के लिए रखे बिजली के तार को समेटने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बेहोश होकर खेत में गिर गया। कुछ देर बाद उसी स्थान पर खेत पटाने पहुंचे गांव के ही एक व्यक्ति ने नीतीश को बेहोश देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहंुचे। परिजन आनन-फानन में नीतीश को राघोपुर रोफरल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीतीश की मौत की खबर मिलते परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता श्याम नारायण यादव, माता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने बताया कि नीतीश ना सिर्फ उम्र में छोटा था, बल्कि सामाजिक हर कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाता था। बताया कि नीतीश को क्रिकेट खेलने का शौक था। वह अपने गांव में ही क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रहा था। गुरुवार को भी मैच होने के कारण नीतीश सुबह छह बजे जल्दी उठकर अकेले घर से पांच सौ मीटर दूर अपने खेत में बने खेल मैदान पर गया था। नीतीश की अचानक मौत से उसके सभी साथी काफी सदमे में हैं। लोगों का कहना था कि नीतीश काफी तेज तरार लड़का था। वह बेलही युवा समाज सेवा ग्रुप का सदस्य था। ग्रामीणों ने बताया कि नीतीश दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी मौत से गांव में मातम पसर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।