World Hand Hygiene Day Importance of Handwashing to Prevent Infectious Diseases विश्व हाथ स्वच्छता दिवस पर संस्कारों में डालनी होगी आदत, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsWorld Hand Hygiene Day Importance of Handwashing to Prevent Infectious Diseases

विश्व हाथ स्वच्छता दिवस पर संस्कारों में डालनी होगी आदत

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता विश्व हाथ स्वच्छता दिवस पांच मई को मनाया जाता है, जो

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 6 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
 विश्व हाथ स्वच्छता दिवस पर संस्कारों में डालनी होगी आदत

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता विश्व हाथ स्वच्छता दिवस पांच मई को मनाया जाता है, जो स्वास्थ्य देखभाल के दौरान हाथों की स्वच्छता अभियान पर जोर देता है। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और संक्रामक रोगों को रोकने में मदद करना है। लेकिन अधिकतर लोग हाथ धोने की आदत को भूलते जा रहे हैं। इसके कारण आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं। संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इलाज और दवा में पैसा खर्च कर रहे हैं। लेकिन खाने से पहले हाथ नहीं धो रहे हैं। अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर बीएन पासवान कहते हैं कि अनुमंडल क्षेत्र में घरों से लेकर होटल, रेस्टोरेंट और शादी- विवाह पार्टी में आमतौर पर हाथ से लोग खाना खाते हैं।

गौर करेंगे इसमें कई लोग न तो हाथ धोते हैं और न चम्मच का उपयोग करते हैं। इलाके के बुद्धिजीवी सुरेंद्र भारती, डॉ. विश्वनाथ सर्राफ, करण कुमार, बबलू सिंह, सरदार हरभजन सिंह आदि का कहना है कि सरकारी निर्देश के बावजूद स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे बिना हाथ धोए मध्याहन भोजन ग्रहण कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक है। इलाके के बुजुर्ग जुड़ी लाल यादव, तेज नारायण साह, महेंद्र यादव आदि ने बताया कि अज्ञानता के बावजूद ज्यादातर घरों में बचपन से ही बच्चों को हाथ, मुंह, पैर धोकर खाने का संस्कार दिया जाता था। लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इसे भुला दिया। नतीजा डॉक्टरों की राय पर हाथ धोने के फायदे को बताने सरकार को स्कूलों में अभियान चलाने की जरुरत आ पड़ी। जब देश कोविड 19 महामारी से जूझ रहा था, तो लोगों को डॉक्टरों के परामर्श से फिर से हाथ धोने की अहमियत का पता चला। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सबसे अहम और कारगर तरीका बताया गया कि वे हाथों को बार-बार धोएं। लेकिन कोरोना महामारी को गए कुछ साल हुए हैं और लोग वैसे संकट के दिन भूल गए। ऐसा लग रहा है जैसे यह काफी पुरानी घटना हो। जबकि डॉक्टर कहते हैं कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी भी लोग इस संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं और बीमार हो रहे हैं। निर्मली। नेपाल सीमावर्ती डगमारा थाना की पुलिस ने राजपुर गांव के पास से 180 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है। जबकि पुलिस गाड़ी को देख बाइक सहित सवार तस्कर मधुबनी जिले के न्योर के रास्ते भाग निकला। डगमारा थानाध्यक्ष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।