Whoever Nitish Kumar wants will be in JDU Vijay Chaudhary said on the question of Nishant entry into politics जेडीयू में वहीं होगा जो नीतीश कुमार चाहेंगे; निशांत की राजनीति में एंट्री के सवाल पर बोले विजय चौधरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Whoever Nitish Kumar wants will be in JDU Vijay Chaudhary said on the question of Nishant entry into politics

जेडीयू में वहीं होगा जो नीतीश कुमार चाहेंगे; निशांत की राजनीति में एंट्री के सवाल पर बोले विजय चौधरी

निशांत कुमार की जदयू में एंट्री की अटकलों के बीच संसदीय कार्य मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा कि जेडीयू में वहीं होगा जो नीतीश चाहेंगे। भविष्य के फैसले भी नीतीश लेंगे, जिसे पार्टी का हर कार्यकर्ता मानेगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 March 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
जेडीयू में वहीं होगा जो नीतीश कुमार चाहेंगे; निशांत की राजनीति में एंट्री के सवाल पर बोले विजय चौधरी

जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की जदयू में एंट्री की अटकलों के बीच संसदीय कार्य मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा कि जेडीयू में वहीं होगा जो नीतीश चाहेंगे। ये पार्टी उन्ही ने खड़ी की है, पार्टी के सर्वमान्य नेता है। दल में किसे आगे करना है, किसे जिम्मेदारी देना है, ये सब नीतीश कुमार ही तय करते हैं। भविष्य के लिए भी नीतीश कुमार फैसला लेंगे, उनका जो भी निर्णय होगा, वो पार्टी का हर कार्यकर्ता मानेगा।

आपको बता दें बीत कई दिनों से निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलों का बाजार गर्म है। हाल ही भी जदयू कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार के साथ निशांत कुमार के पोस्टर लगे थे। जिसमें लिखा था, जदयू की है पुकार, आइए निशांत कुमार। कई पोस्टरों में उनकी फोटो थी। वहीं होली के मौके पर निशांत कुमार के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता जिस गर्मजोशी से मिले, वो भी कई संकेत दे रहा है। एक फोटो में निशांत के बेहद करीबी रिश्तेदार अनुराज, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के साथ निशांत की तस्वीर सामने आई। जिसमें निशांत कुमार अपने हाथ संजय झा और विजय चौधरी के कंधों पर रखे दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:क्या निशांत कुमार की जेडीयू में एंट्री होने वाली है? पटना में फिर लगे पोस्टर
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार के बेटे पर अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, कहा- CM मैटेरियल हैं निशांत

फोटो में निशांत और जेडीयू नेताओं का तालमेल इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि हो सकता है, जल्द निशांत जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। लेकिन आखिरी फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है। जो बात उनके करीबियों में एक विजय चौधरी ने कही। इससे पहले निशांत अपने पिता नीतीश कुमार को आगामी चुनाव जिताने और मुख्यमंत्री बनाने की अपील जनता से कर चुके हैं। साथ ही एनडीए से नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करने की भी मांग रख चुके हैं।