2025 के 10 अच्छे शेयर, गिरावट भरे मार्केट में 36 फीसद तक दे चुके हैं रिटर्न
- Stocks News: इस साल गिरावट भरे बाजार में भी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया से लेकर आवास फाइनेंसर्स तक के शेयर 20 से 36 फीसद तक का रिटर्न दे चुके हैं।

इस साल अब तक शेयर मार्केट में गिरावट हावी रही। सेंसेक्स करीब 6 फीसद यानी 4660 अंक लुढ़क चुका है। निफ्टी भी 5.66 पर्सेंट या 1343 अंकों का गोता लगा चुका है। इस बीच कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हें, जिन्होंने इस गिरावट भरे बाजार में भी तगड़ा रिटर्न देने में कामयाब रहे। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया से लेकर आवास फाइनेंसर्स तक के शेयर 20 से 36 फीसद तक का रिटर्न दे चुके हैं।
2025 में अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर
1. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया: यह स्टॉक 1 जनवरी 2025 को 5035.20 रुपये पर था। बुधवार को यह 6870 रुपये पर बंद होने के साथ ही यह साल 2025 में 36.44 फीसद का रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 8480 रुपये और लो 2907.55 रुपये है।
2. नारायण हृदया लिमिटेड: यह स्टॉक इस साल शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद 28 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज कर 1685 रुपये पर पहुंच गया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1758 रुपये और लो 1080 रुपये है।
3. बजाज फाइनेंस: बजाज फाइनेंस के शेयर भी इस साल 26 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न देने में कामयाब रहे। इस अवधि में इसने हर शेयर पर 1809.70 रुपये का रिटर्न दिया है। बुधवार को यह 8745 रुपये पर बंद हुए।
4. चंबल फर्टिलाइजर्स: खाद बनाने वाली इस कंपनी के शेयर इस साल अब तक 26.28 पर्सेंट चढ़ चुके हैं। इस अवधि में इसने हर शेयर पर 132.35 रुपये का रिटर्न दिया है। 9 अप्रैल को यह 636 रुपये पर बंद हुआ था।
5. एसबीआई कार्ड्स: इस साल अबतक अच्छे रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में एक नाम एसबीआई कार्ड्स का भी है। इस स्टॉक ने करीब 25 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। बुधवार को यह शेयर 847 रुपये पर बंद हुआ था।
6.आवास फाइनेंसर्स: यह स्टॉक एक साल में करीब 22 पर्सेंट उछला है। इसने इस अवधि में हर शेयर पर 362.15 रुपये का मुनाफा दिया है। बुधवार को यह 2040 रुपये पर बंद हुआ था।
7. जीएसके फार्मा: ग्लैक्सो फार्मा के शेयर इस साल बाजार की गिरावट के बावजूद भी 19 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। बुधवार को यह फार्मा स्टॉक 2663.35 रुपये पर बंद हुआ था।
8. श्रीसीमेंट: श्रीसीमेंट के शेयर बुधवार को 30,300.40 रुपये पर बंद हुए। इस साल अबतक इस शेयर ने 4,796.15 रुपये या 18.81% का शानदार रिटर्न दिया है।
9. मणप्पुरम फाइनेंस: गोल्ड लोन देने वाली इस कंपनी के शेयर ने इस साल 17 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। बुधवार को यह 1.86% नीचे 224.81 रुपये पर बंद हुआ था।
10. इंटरग्लोब एविएशन: इंटरग्लोब एविएशन के शेयर भी इस साल पॉजिटिव रिटर्न देने में कामयाब रहे। साल 2025 में अबतक इसने 13 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक बुधवार को 5194.90 रुपये पर बंद हुआ था।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।