3 people benefited the most from Trump s ban on tariffs earned 80 billion dollars in 1 day ट्रंप के टैरिफ पर रोक से इन 3 लोगों को सबसे अधिक फायदा, 80 अरब डॉलर 1 दिन में कमाए, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़3 people benefited the most from Trump s ban on tariffs earned 80 billion dollars in 1 day

ट्रंप के टैरिफ पर रोक से इन 3 लोगों को सबसे अधिक फायदा, 80 अरब डॉलर 1 दिन में कमाए

  • ट्रंप के टैरिफ पर रोक की घोषणा करते ही टेस्ला, अमेजन और मेटा समेत टेक कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल दर्ज की गई। एलन मस्क की दौलत एक ही दिन में 35.9 अरब डॉलर यानी ₹3,08,883.6 करोड़ उछल गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ पर रोक से इन 3 लोगों को सबसे अधिक फायदा, 80 अरब डॉलर 1 दिन में कमाए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने के फैसले से सबसे अधिक फायदा 3 अरबपतियों को हुआ। एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस ने एक ही दिन में करीब 80 अरब डॉलर कमा लिए। ट्रंप के टैरिफ पर रोक की घोषणा करते ही बुधवार को शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। टेस्ला, अमेजन और मेटा समेत टेक कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल दर्ज की गई।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क की दौलत एक ही दिन में 35.9 अरब डॉलर यानी ₹3,08,883.6 करोड़ उछल गई। मार्क जुकरबर्ग 25.9 अरब डॉलर पीट दिए और जेफ बेजोस ने 18.5 अरब डॉलर की कमाई की। एलन मस्क टॉप पर काबिज हैं, लेकिन इस साल अब तक उनकी संपत्ति 107 अरब डॉलर गिरी है। जेनसेन हुआंग (NVIDIA के CEO) ने अब 15.5 अरब डॉलर की बढ़त के साथ टॉप 15 में एंट्री की है। मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में इस साल सिर्फ 723 मिलियन डॉलर की गिरावट है। यह टेक टाइकून्स में सबसे कम है।

ये भी पढ़ें:टैरिफ पर ट्रंप का नया ऐलान, अमेरिकी शेयर मार्केट ने भरी ऊंची उड़ान

मस्क ने जैक मा के नेटवर्थ से अधिक एक ही दिन में कमाया

एलन मस्क की संपत्ति अब 35.9 अरब डॉलर बढ़कर 326 अरब डॉलर हो गई है। मस्क की दौलत में एक ही दिन में आया इतना बड़ा उछाल चीनी अरबपति जैक मा के टोटल नेटवर्थ 34.4 अरब डॉलर से काफी अधिक है। बुधवार को टेस्ला के शेयरों में करीब 23 पर्सेंट का बंपर उछल दर्ज की गई।

top gainers

टेक शेयरों की उड़ान

ट्रंप द्वारा दी गई राहत का सबसे अधिक असर टेक शेयरों पर देखने को मिला। नैस्डैक में 12.2% की बढ़त दर्ज हुई, जो 2001 के बाद से सबसे बड़ी तेजी है। मेटा के शेयरों में करीब 15 पर्सेंट और अमेजन के शेयर में करीब 12 पर्सेंट की उछाल देखी गई।

दोनों कंपनियों के शेयरों में उछाल से मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस की संपत्ति में भी बंपर उछाल देखने को मिली। मार्क जुकरबर्ग को 25.8 अरब डॉलर का फायदा हुआ और अब वह 207 अरब डॉलर के मालिक हैं।

जेफ बेजोस को 18.5 अरब डॉलर का फायदा हुआ और एक बार फिर वह 200 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए। बेजोस का नेटवर्थ अब 210 अरब डॉलर हो गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।