7th pay commission 3 percent da hike announced by sikkim government 3% DA बढ़ाने का ऐलान, इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7th pay commission 3 percent da hike announced by sikkim government

3% DA बढ़ाने का ऐलान, इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

  • 7th pay commission - आधिकारिक परिपत्र में कहा गया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और संशोधित मूल वेतन ढांचे के तहत वेतन पाने वाले पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत एक जुलाई, 2024 से मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दी जाएगी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
3% DA बढ़ाने का ऐलान, इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों में डीए बढ़ोतरी का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, राज्य सरकार के कर्मचारियों को डीए में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल गया है। दरअसल, सिक्किम सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महगांई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी एक आधिकारिक सर्कुलर में के जरिए दी गई है।

आधिकारिक परिपत्र में कहा गया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और संशोधित मूल वेतन ढांचे के तहत वेतन पाने वाले पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत एक जुलाई, 2024 से मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दी जाएगी। यानी 3% डीए बढ़ाया गया।

क्या है डिटेल

लेखा नियंत्रक सह सचिव वित्त विभाग द्वारा 21 मार्च को जारी परिपत्र में कहा गया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तथा संशोधित मूल वेतनमान से पूर्व के वेतन ढांचे के तहत पेंशन पाने वाले पेंशनभोगियों का डीआर मौजूदा 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत किया जाएगा और यह एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा।

ये भी पढ़ें:DA बढ़ोतरी में हो रही देरी, केंद्रीय कर्मचारियों को झटका! कब तक ऐलान संभव, जानिए

केंद्रीय कर्मचारियों को भी जल्द मिलेगी राहत!

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को अपने DA बढ़ोतरी और पेंशनरों को महंगाई राहत यानी डीआर बढ़ोतरी के लिए अब अधिक इंतजार नहीं करना होगा। खबर है कि केंद्रीय कैबिनेट की आगामी बैठक जो कि इस सप्ताह बुधवार को होने वाली है, इसमें इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार डीए में केवल 2 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है, जो कि पिछले 7 सालों में की तुलना में सबसे कम होगी। पिछले कुछ सालों से केंद्र सरकार हर बार होली के आसपास ही DA में बढ़ोतरी की घोषणा करती आ रही है। हालांकि, इस साल अब तक ऐलान नहीं किया गया है।

(भाषा इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।