Achyut Healthcare Stock going to split into 10 parts and company annouced 4 bonus issue 4 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में होगा शेयरों का बंटवारा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, भाव 100 रुपये से कम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Achyut Healthcare Stock going to split into 10 parts and company annouced 4 bonus issue

4 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में होगा शेयरों का बंटवारा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, भाव 100 रुपये से कम

  • अच्युत हेल्थकेयर (Achyut Healthcare) के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होने जा रहा है। वहीं, कंपनी योग्य निवेशकों को 4 बोनस शेयर भी दे रही है। यह लगातार दूसरा साल है जब कंपनी बोनस शेयर का ऐलान किया है। बता दें, शेयरों का भाव 100 रुपये से कम है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 08:17 AM
share Share
Follow Us on
4 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में होगा शेयरों का बंटवारा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, भाव 100 रुपये से कम

Bonus Share: शेयर बाजार में इस हफ्ते अच्युत हेल्थकेयर (Achyut Healthcare) के शेयरों पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। कंपनी एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करने जा रही है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई 100 रुपये से भी कम का है।

मंगलवार को है रिकॉर्ड डेट

अच्युत हेल्थकेयर ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने 4 बोनस शेयर देने का भी फैसला किया है। अच्युत हेल्थकेयर की तरफ से दी जानकारी में बताया गया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों पर शेयर योग्य निवेशकों को बोनस के तौर पर दिया जाएगा। बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के कंपनी ने 10 दिसंबर, दिन मंगलवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

ये भी पढ़ें:11 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में बंटवारा, 50 रुपये से कम के इस शेयर ने किया मालामाल

2023 में भी कंपनी ने दिया था बोनस शेयर

पिछले साल भी यह कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 2 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। बता दें, बीते साल अप्रैल के महीने में अच्युत हेल्थकेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी।

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?

बीएसई में शुक्रवार को अच्युत हेल्थकेयर के शेयर 1.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.04 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 14.76 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 62 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, अच्युत हेल्थकेयर ने बीते 3 साल में अपने पोजीशनल निवेशकों को 426 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:3 महीने में 97% चढ़ा इस कंपनी का भाव, नेट प्रॉफिट में 3 गुना इजाफा

कंपनी का 52 वीक हाई 86.39 रुपये और 52 वीक लो लेवल 40.23 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 131.31 करोड़ रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।