दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी ने खरीद डाले 2.2 करोड़ शेयर, लगा अपर सर्किट, ₹26 पर आया भाव
- Ashish Kacholia Portfolio Stock: स्मॉलकैप कंपनी ज्योति स्ट्रक्चर्स (Jyoti Structures Limited) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 26.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Ashish Kacholia Portfolio Stock: स्मॉलकैप कंपनी ज्योति स्ट्रक्चर्स (Jyoti Structures Limited) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 26.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, निवेशक आशीष कचोलिया ने इस शेयर पर बड़ा दांव लगाया है। जून 2024 को समाप्त तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया ने स्मॉलकैप स्टॉक ज्योति स्ट्रक्चर्स में 2.52% हिस्सेदारी खरीदी है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पास कंपनी के करीब 2.2 करोड़ शेयर हैं।
क्या है डिटेल
जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए, प्रमोटरों और प्रमोटर समूह के पास कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है और पूरी 100% हिस्सेदारी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई), वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ), बीमा कंपनियों जैसे सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। इंश्योरेंस कंपनियों के पास कंपनी के 85,105 शेयर यानी 0.01% हिस्सेदारी है।
कंपनी के शेयरों के हाल
ज्योति स्ट्रक्चर्स के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 34.05 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 10.71 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,338.90 करोड़ रुपये है। छह महीने में यह शेयर 12% और इस साल अब तक यह शेयर 43% चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 75% तक चढ़ गया है। पांच साल में कंपनी के शेयरों में 1,097.31% की तेजी दर्ज की गई है। इस दौरान इसकी कीमत 2.23 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। हालांकि, 2007 में इस शेयर की कीमत 280 रुपये के आसपास थी।