Poor Condition of Road Linking Bihar Residents Demand Urgent Repairs मिर्चा से सेन्दुरा माइनर संपर्क मार्ग की स्थिति खराब, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPoor Condition of Road Linking Bihar Residents Demand Urgent Repairs

मिर्चा से सेन्दुरा माइनर संपर्क मार्ग की स्थिति खराब

Ghazipur News - गाजीपुर के दिलदारनगर में मिर्चा पेट्रोल पंप से सेन्दुरा माइनर सम्पर्क मार्ग की स्थिति खराब है। गड्ढों के कारण लोगों और स्कूली बच्चों को कठिनाई हो रही है। बारिश में समस्या और बढ़ जाती है। प्रशासन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 1 May 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
मिर्चा से सेन्दुरा माइनर संपर्क मार्ग की स्थिति खराब

गाजीपुर (दिलदारनगर)। क्षेत्र के मिर्चा पेट्रोल पंप से सेन्दुरा माइनर सम्पर्क मार्ग की स्थिति खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग और स्कूली बच्चे प्रतिदिन गुजरते हैं। बारिश के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को पैदल चलने में कठिनाई होती है। स्कूली वाहनों के लिए यह रास्ता सुरक्षित नहीं रह गया है। कई बार बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। यह सम्पर्क मार्ग दिलदारनगर जबुरना देवैथा गांव होते हुए बिहार राज्य को जोड़ता है। इस पर गांव के मनोज कुमार, रामरती देवी, सन्तोष कुमार, सुरेन्दर, तबरेज, हिसामुद्दीन, अनवारुल, शाहिद ने बताया कि वाहन चालकों ने कई बार प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क की मरम्मत में देरी से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।इस पर लोगो ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि सम्पर्क मार्ग का मरम्मत नहीं हुवा तो आंदोलन करेंगे। इस पर मिर्चा गांव के प्रधान भोलू खान ने बताया कि संपर्क मार्ग के मम्मत के लिए जमानिया के ब्लाक मुख्यालय में पत्राचार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।