Avanti feeds and apex frozen foods shares crash after trump announces reciprocal tariff on india ट्रंप के फैसले से भारत में मचा हाहाकार, इन कंपनियों के शेयर को बेचने की लगी होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Avanti feeds and apex frozen foods shares crash after trump announces reciprocal tariff on india

ट्रंप के फैसले से भारत में मचा हाहाकार, इन कंपनियों के शेयर को बेचने की लगी होड़

  • अवंती फीड्स के शेयर की बात करें तो यह करीब 20 फीसदी टूटकर 720 रुपये के स्तर पर आ गया। वहीं, एपेक्स फ्रोजन के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर 199 रुपये पर आ गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के फैसले से भारत में मचा हाहाकार, इन कंपनियों के शेयर को बेचने की लगी होड़

Share market news: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की है। इसका असर शेयर बाजार में लिस्टेड भारतीय कंपनियों पर भी पड़ा है। ये कंपनियां- अवंती फीड्स, एपेक्स फ्रोजन फूड्स और कोस्टल कॉर्प हैं। अवंती फीड्स के शेयर की बात करें तो यह करीब 20 फीसदी टूटकर 720 रुपये के स्तर पर आ गया। वहीं, एपेक्स फ्रोजन के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर 199 रुपये पर आ गया। इसी तरह, कोस्टल कॉर्प के शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 35 रुपये से कम पर कारोबार करते नजर आए।

दिसंबर तिमाही तक अवंती फीड्स ने उत्तरी अमेरिकी बाजार से अपने कुल राजस्व का 69 प्रतिशत प्राप्त किया। कंपनी ने यूरोप से 17 प्रतिशत और एशिया से 14 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया। उत्तरी अमेरिका से इसका राजस्व वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 82 प्रतिशत से गिर गया था। एपेक्स फ्रोजन फूड्स की बात करें तो लगभग एक महीने में शेयर का सबसे निचला स्तर है। वित्त वर्ष 24 में यूएसए इसका शीर्ष निर्यात बाजार था, जिसका इसके निर्यात में 64 प्रतिशत हिस्सा था।

क्या है ट्रंप का फैसला

अमेरिका ने अपने बाजारों में आने वाले भारतीय सामानों पर 27 प्रतिशत जवाबी शुल्क या आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। विशेषज्ञों का मानना है कि शुल्क भारतीय सामानों के लिए चुनौतियां उत्पन्न करेंगे।

अमेरिका ने कितना शुल्क लगाया

भारत से आने वाले इस्पात, एल्युमीनियम और वाहन व उसके घटकों पर पहले ही 25 प्रतिशत शुल्क लगा है। शेष उत्पादों पर भारत पर पांच से आठ अप्रैल के बीच 10 प्रतिशत का मूल (बेस लाइन) शुल्क लगेगा। फिर नौ अप्रैल से शुल्क 27 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। इन कदमों से 60 से अधिक देश प्रभावित होंगे। अमेरिका का मानना है कि इन शुल्कों से अमेरिका में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा और व्यापार घाटे में कमी आएगी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।