big jump in the stock of Jhunjhunwala s portfolio earned rs 9 crores in just one day झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले शेयर में बंपर उछाल, 1 ही दिन में ₹9 करोड़ से अधिक कमाए, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big jump in the stock of Jhunjhunwala s portfolio earned rs 9 crores in just one day

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले शेयर में बंपर उछाल, 1 ही दिन में ₹9 करोड़ से अधिक कमाए

  • बाजार स्टाइल रिटेल का शेयर आज 12.80 पर्सेंट उछलकर 293.38 रुपये पर पहुंच गया। इसमें प्रति शेयर 33.34 रुपये की बढ़त थी। रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 27.23 लाख शेयर हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले शेयर में बंपर उछाल, 1 ही दिन में ₹9 करोड़ से अधिक कमाए

आज शेयर बाजार में स्मॉल कैप वाला स्टॉक बाजार स्टाइल रिटेल 2 अप्रैल यानी आज इंट्राडे में 12% से अधिक उछल गया। यह उछाल कंपनी के मार्च 2025 तिमाही के मजबूत बिजनेस अपडेट की वजह से आया है। दोपहर 12 बजे के करीब यह 12.80 पर्सेंट उछलकर 293.38 रुपये पर पहुंच गया था। इसमें प्रति शेयर 33.34 रुपये की बढ़त थी।

बता दें दिसंबर 2024 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 27.23 लाख शेयर (3.65% हिस्सेदारी) हैं। मार्च 2025 क्वार्टर का डेटा अभी आना बाकी है। यानी एक ही दिन में उन्हें 9 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ है।

कोलकाता की यह वैल्यू फैशन रिटेल कंपनी बड़े निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का हिस्सा है। इसने चौथी तिमाही में अपने प्रमुख मेट्रिक्स में डबल-डिजिट ग्रोथ दिखाई है।

ये भी पढ़ें:इस शेयर में आ सकती है भारी गिरावट, मॉर्गन स्टेनली का अनुमान, आपका है दांव?

बाजार स्टाइल रिटेल के चौथी तिमाही के नतीजे

रेवेन्यू में 55% की बढ़त: वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 345.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के Q4 (223.4 करोड़) से 55% ज्यादा है। प्रति स्क्वायर फुट सेल्स में 19% की बढ़ोतरी: अब 697 रुपये/महीना (पहले 570 रुपये था)। स्टोर काउंट 214 तक पहुंचा, जो पिछले साल (162 स्टोर्स) के मुकाबले 32% ज्यादा है। कुल रेंटल एरिया 19.21 लाख स्क्वायर फुट हो गया, जो पिछले साल (14.65 लाख) से 31% अधिक है।

IPO प्राइस से अभी नीचे है भाव

आज शेयर 260 रुपये पर खुला और 12.80 पर्सेंट उछलकर 293.38 पर पहुंच गया। वहीं, 92,000 शेयर्स की ट्रेडिंग हुई, जबकि पिछले 2 हफ्तों का औसत 40,000 शेयर्स था। हालांकि, अभी भी शेयर अपने IPO प्राइस (389 रुपये) और ऑल-टाइम हाई (430.95 रुपये) से नीचे है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।