gold prices fall before the wedding season silver becomes cheaper by rs 7877 in 4 days शादियों के सीजन से पहले सोने के गिरे भाव, 4 दिन में 7877 रुपये सस्ती हुई चांदी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold prices fall before the wedding season silver becomes cheaper by rs 7877 in 4 days

शादियों के सीजन से पहले सोने के गिरे भाव, 4 दिन में 7877 रुपये सस्ती हुई चांदी

  • Gold Silver Price 4 April: सोने-चांदी के भाव में आज भी नरमी है। सोने के भाव ऑल टाइम हाई 91115 रुपये प्रति 10 ग्राम से फिसलकर अब 90310 रुपये पर आ गया है। चार कारोबारी दिनों में चांदी 7877 रुपये सस्ती हुई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
शादियों के सीजन से पहले सोने के गिरे भाव, 4 दिन में 7877 रुपये सस्ती हुई चांदी

Gold Silver Price 4 April: शादियों के सीजन से पहले सोने-चांदी के भाव में आज भी नरमी है। सोने के भाव ऑल टाइम हाई 91115 रुपये प्रति 10 ग्राम से फिसलकर अब 90310 रुपये पर आ गया है। आज इसके रेट में 35 रुपये की कमी दर्ज की जा रही है। वहीं, चांदी 2900 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 93057 रुपये पर आ गई है। 29 मार्च से चार कारोबारी दिनों में चांदी 7877 रुपये सस्ती हुई है। जबकि, सोना 1148 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड अब 89948 रुपये पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी सस्ता होकर 82624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 18 कैरेट सोने का भाव आज 67733 रुपये है।

Gold Silver Price 4 April

सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

मार्च में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद अप्रैल में धामके दार शुरुआत

1 अप्रैल को सोना ऑल टाइम हाई 91115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

28 मार्च को सोना नए शिखर 89306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 100934 रुपये प्रति किलो को टच की।

20 मार्च को सोना नए शिखर 88761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

19 मार्च 2025 को सोना ऑल टाइम हाई 88680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।

18 मार्च को सोना 88354 रुपये के ऑल टाइम पर था।

17 मार्च को सोना 13 मार्च के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर 88101 रुपये के ऑल टाइम पर था। चांदी 100400 के नए शिखर पर थी।

13 मार्च को सोना 19 फरवरी के रिकॉर्ड को तोड़ 86843 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।