in december 2025 sensex may cross 1 lakh mark says morgan stanley expert 100000 के पार जाएगा सेंसेक्स, शेयर बाजार की शुरू होने वाली है बुल रन? जानें एक्सपर्ट ने क्या कुछ कहा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़in december 2025 sensex may cross 1 lakh mark says morgan stanley expert

100000 के पार जाएगा सेंसेक्स, शेयर बाजार की शुरू होने वाली है बुल रन? जानें एक्सपर्ट ने क्या कुछ कहा

  • Stock Market Outlook: एक्सपर्ट का माननना है कि रिस्क - रिवार्ड फैक्टर भारत के शेयर मार्केट के पक्ष में रहेगा। ऐसे में सेंसेक्स इस साल के अंत तक 93000 तक पहुंच सकता है। जोकि मौजूदा सेंसेक्स के स्तर से 25 प्रतिशत से अधिक है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
100000 के पार जाएगा सेंसेक्स, शेयर बाजार की शुरू होने वाली है बुल रन? जानें एक्सपर्ट ने क्या कुछ कहा

Sensex Outlook: दुनिया भर के शेयर बाजार बीते कुछ समय से कठिनाइयों के दौर से गुजर रहे हैं। भारत का घरेलू स्टॉक मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहा है। वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ प्लान ने दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को अनिश्चितताओं के दौर में डाल दिया है। लेकिन अब घरेलू शेयर बाजारों की किस्मत करवट लेने जा रही है। बिजनेस स्ट्रैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley से जुड़े एक्सपर्ट का मानना है कि दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स 1,05,000 के स्तर को पाने में सफल रहेगा। जोकि मौजूदा स्तर से 41 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:5 दिन से टूट रहा है जोमैटो का शेयर, आज 200 रुपये से नीचे आया भाव

क्या मानना है एक्सपर्ट

रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट का माननना है कि रिस्क - रिवार्ड फैक्टर भारत के शेयर मार्केट के पक्ष में रहेगा। ऐसे में सेंसेक्स इस साल के अंततक 93000 तक पहुंच सकता है। जोकि मौजूदा सेंसेक्स के स्तर से 25 प्रतिशत से अधिक है। वहीं, अगर बाजार में मंदड़ियों की स्थिति मजबूत रही तो सेंसेक्स 70,000 के स्तर तक दिसंबर के अंत में आ सकता है।

Morgan Stanley में इंडिया रिसर्च हेड रीधम देशाई ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर तैयार किए रिपोर्ट में बताया, “हमारे अनुमान से इंडियन स्टॉक मार्केट को मंदी इस साल नीचे रख सकता है।” ब्रोकरेज हाउस से जुड़े एक एक्सपर्ट् का मानना है कि वैल्यूएशन कोविड के बाद से काफी आकर्षक हो गया है।

देशाई डिफेंसिव, स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं। दूसरी तरफ एक्सपर्ट ने फाइनेंशियल, कंज्यूमर केंद्रित स्टॉक्स, इंडस्ट्रीयल और टेक्नोलॉजी सेक्टर को ओवरवेट रेटिंग दिया है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ प्लान से बिगड़ी अमेरिकी शेयर बाजार की तबियत, भारत में भी हड़कंप

इस कंपनियों के शेयरों को बताया ओवरवेट

महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टायटन कंपनी, एल एंड टी, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस को देशाई ने ओवरवेट स्टॉक कहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूज-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को बेचने और खरीदने की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।