MBL Infrastructure Ltd share surges 20 percent upper circuit price 41 rupees ₹2 से बढ़कर ₹41 पर आ गया यह शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट, इस ऐलान का असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MBL Infrastructure Ltd share surges 20 percent upper circuit price 41 rupees

₹2 से बढ़कर ₹41 पर आ गया यह शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट, इस ऐलान का असर

  • MBL Infrastructure Ltd: माइक्रो-कैप इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एमबीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर आज 41.83 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
₹2 से बढ़कर ₹41 पर आ गया यह शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट, इस ऐलान का असर

MBL Infrastructure Ltd: माइक्रो-कैप इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एमबीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर आज 41.83 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 34.86 रुपये था। शेयरों ने पिछले पांच सालों में 1,500 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।

शेयरों में तेजी की वजह

एमबीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में उछाल शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को होने वाली आगामी बोर्ड मीटिंग की घोषणा से आया। इस मीटिंग के दौरान बोर्ड मेंबर 51.10 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम सहित 61.10 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 27,74,632 इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन पर विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा। इस कदम से अतिरिक्त पूंजी जुटाने, कंपनी की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने और इसके भविष्य के विकास पहलों का समर्थन करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:1 पर 1 बोनस शेयर दे रही कंपनी, साथ ही 2 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, ₹47 पर भाव

कंपनी का कारोबार

एमबीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थी और जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। भारत के सिविल इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में एक अग्रणी खिलाड़ी है। कंपनी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी), बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (बीओटी) और संचालन और रखरखाव (ओएंडएम) मॉडल के माध्यम से राजमार्गों सहित कई तरह की इंफ्रा परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में सक्रिय है। इसके अलावा, एमबीएल इंफ्रास्ट्रक्चर रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग्स के निर्माण, शहरी इंफ्रा के विकास और रेलवे और मेट्रो सिस्टम के संवर्द्धन में शामिल है। 2010 से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्टेड कंपनी ने स्थिर विकास और बाजार स्थिरता का प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें:अडानी ने किया इस कंपनी का अधिग्रहण, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹881 के पार भाव

कंपनी के प्रोजेक्ट्स

एमबीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड वर्तमान में कई प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में सक्रिय है। सड़क और राजमार्ग इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में, कंपनी एनएच-62 के बीकानेर सूरतगढ़ खंड के विकास और संचालन पर काम कर रही है, जिसकी कुल परियोजना राशि 64.83 करोड़ रुपये है। दिसंबर तिमाही में एमबीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का 30 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ है। यह पिछले साल के 33 करोड़ रुपये से 9 प्रतिशत कम है। कंपनी का नेट मुनाफा 71 प्रतिशत घटा है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 9 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 31 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।