सरकार ने PPF की ब्याज दर का किया ऐलान, सिर्फ 500 रुपये में निवेश का मौका
- पीपीएफ स्कीम में सालाना न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। यह निवेश एकमुश्त या किस्तों के आधार पर किया जा सकता है।

PPF Interest Rate: अगर आप लोकप्रिय सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, केंद्र सरकार ने आगामी तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि पीपीएफ की ब्याज दर पर क्या फैसला हुआ है।
सबसे पहले जानिए पीपीएफ स्कीम के बारे में
पीपीएफ स्कीम में सालाना न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। यह निवेश एकमुश्त या किस्तों के आधार पर किया जा सकता है। हालांकि, कोई व्यक्ति पीपीएफ अकाउंट में केवल 12 वार्षिक किस्तों के भुगतान के लिए पात्र है। पीपीएफ अकाउंट में हर साल निवेश करना होता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि खाता सक्रिय रहे। बता दें कि पीपीएफ अकाउंट में निवेश पर 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है, जिसके पहले पूरी तरह से पैसा नहीं निकाला जा सकता। यदि जरूरी हो तो निवेशक पीपीएफ लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद इस अवधि को 5 साल तक बढ़ाने का विकल्प चुन सकते हैं।
लोन की सुविधा
पीपीएफ निवेश रकम के एवज में लोन की सुविधा मिल सकती है। हालांकि, लोन केवल तभी दिया जाएगा जब इसे अकाउंट के सक्रिय होने की तिथि से तीसरे वर्ष की शुरुआत से लेकर छठे वर्ष के अंत तक किसी भी समय लिया जाए। पीपीएफ के विरुद्ध ऐसे लोन की अधिकतम अवधि 36 महीने है।
कौन खोल सकता है अकाउंट
देश में रहने वाले भारतीय नागरिक अपने नाम से पीपीएफ अकाउंट खोलने के पात्र हैं। नाबालिगों को भी अपने नाम से सार्वजनिक भविष्य निधि खाता खोलने की अनुमति है, बशर्ते कि इसे उनके माता-पिता द्वारा संचालित किया जाए। गैर-निवासी भारतीयों को नया पीपीएफ अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है।
पीपीएफ अकाउंट पर ब्याज
अगली तिमाही के लिए सरकार ने लोकप्रिय सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। यह ब्याज दर पहले की तरह 7.1 प्रतिशत पर स्थिर है।