नवरत्न कंपनी को मिला 554 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट, 1800% उछले हैं कंपनी के शेयर
- रेल विकास निगम लिमिटेड को 554.64 करोड़ रुपये का एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट NHAI से मिला है। पिछले पांच साल में रेल कंपनी के शेयरों में 1800 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है। रेल कंपनी 554.64 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर (L1) के रूप में उभरी है। रेल विकास निगम लिमिटेड को यह प्रोजेक्ट नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से मिला है। नवरत्न रेल कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 330.80 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 1800 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।
रेल कंपनी को मिले प्रोजेक्ट्स के डीटेल्स
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मिले प्रोजेक्ट में 6 लेन वाले एक्सेस-कंट्रोल्ड कनेक्टिविटी रोड का कंस्ट्रक्शन शामिल हैं। यह रोड आंध्र प्रदेश में NH-516C के सब्बावरम बायपास को शीलानगर जंक्शन से लिंक करेगा। इस प्रोजेक्ट को हाइब्रिड एनुइटी मॉडल (HAM) के तहत पूरा किया जाएगा। रोड के पूरा होने के बाद विशाखापत्तनम पोर्ट के लिए कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है, इससे इस रीजन में ट्रेड और लॉजिस्टिक्स इफीशिएंसी को मजबूती मिलेगी।
1800% से ज्यादा चढ़ गए हैं रेल विकास निगम के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले पांच साल में 1845 पर्सेंट उछल गए हैं। नवरत्न रेल कंपनी के शेयर 13 मार्च 2020 को 17 रुपये पर थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 11 मार्च 2025 को 330.80 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में रेल कंपनी के शेयरों में 957 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 31.30 रुपये से बढ़कर 330 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। पिछले तीन साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 910 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। दो साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 397 पर्सेंट चढ़े हैं। रेल कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 213 रुपये है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।