Pakistan stocks are rallying hits record high amid global markets are nervous or crash Why भारत में भूचाल के बीच हैरान कर रहा है पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट, रचा नया इतिहास, क्या है वजह... समझें, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pakistan stocks are rallying hits record high amid global markets are nervous or crash Why

भारत में भूचाल के बीच हैरान कर रहा है पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट, रचा नया इतिहास, क्या है वजह... समझें

  • Pakistan Stock Market: ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान का शेयर बाजार हैरान कर रहा है। जहां एक तरफ भारत समेत दुनियाभर के स्टॉक मार्केट में हड़कंप है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on
भारत में भूचाल के बीच हैरान कर रहा है पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट, रचा नया इतिहास, क्या है वजह... समझें

Pakistan Stock Market: ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान का शेयर बाजार हैरान कर रहा है। जहां एक तरफ भारत समेत दुनियाभर के स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान का स्टॉक एक्सचेंज (PSX) नया रिकॉर्ड बना रहा है। आज सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स 712.77 अंक यानी 0.85% बढ़कर 84,244.72 पर पहुंच गया था। कारोबार के दौरान पाकिस्तान का शेयर बाजार 85,000 अंक के आंकड़े को पार कर लिया और नया रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि यह रैली ऐसे समय आई है, जब एशिया और यूरोप जैसे प्रमुख वर्ल्ड इंडेक्स को अस्थिरता का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है तेजी की वजह?

पाकिस्तान के बाजार को तेल, गैस, बैंकिंग और सीमेंट सहित प्रमुख सेक्टर्स से बुस्ट मिला है। खासकर तेल और गैस सेक्टर का कंट्रीब्यूशन रहा है, जिसमें तेल और गैस विकास कंपनी (ओजीडीसी), पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (पीपीएल) और पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) जैसे शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। बता दें कि पाकिस्तान के शेयर बाजार में तेजी के कई कारण हैं। इनमें बेहतर आर्थिक स्थितियों, खासकर मुद्रास्फीति में कमी और मौद्रिक संकेतकों को स्थिर करने ने जरूरी फैसले शामिल हैं। निवेशक नीतिगत दर में महत्वपूर्ण कटौती की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे बाजार का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने दक्षिण एशियाई राष्ट्र को अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद करने के लिए पाकिस्तान के लिए 7 बिलियन डॉलर के कर्ज को भी मंजूरी दे दी है। जानकारों के मुताबिक, यह इस्लामाबाद को 37 महीनों में किस्तों में मिलेगा। इसका उद्देश्य पाकिस्तान की संघर्षरत अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। पाकिस्तान के न्यूज वेबसाइट Down के अनुसार, डायरेक्टर रिसर्स यूसुफ एम फारूक ने कहा, "यील्ड में गिरावट ने शेयर बाजार में रुचि बढ़ा दी है, क्योंकि कम निश्चित आय रिटर्न ने निवेशकों को इक्विटी में उच्च पैदावार की तलाश करने के लिए प्रेरित किया है।"

ये भी पढ़ें:₹15 के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी को 1416% मुनाफा

भारतीय शेयर बाजार के हाल

बता दें कि स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 638 अंक और लुढ़क गया। वहीं एनएसई निफ्टी 219 अंक के नुकसान में रहा। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी के बीच एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 638.45 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,050 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 962.39 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 218.85 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,795.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप रूप से नुकसान में रहीं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।