99% से ज्यादा टूट गया था यह पावर शेयर, अब 50 पैसे से पहुंचा 15 रुपये के पार
- जयप्रकाश पावर के शेयर बुधवार को 11% से अधिक चढ़कर 15.06 रुपये पर पहुंच गए हैं। जयप्रकाश पावर के शेयर 99% से अधिक टूटकर 50 पैसे पर पहुंच गए थे। इधर, पावर कंपनी के शेयरों में 2900% से अधिक की तेजी आई है।

पावर स्टॉक जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को 11 पर्सेंट से अधिक उछलकर 15.06 रुपये पर पहुंच गए हैं। जयप्रकाश पावर (जेपी पावर) के शेयर 99 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर 50 पैसे पर पहुंच गए थे। इधर, पावर कंपनी के शेयरों में 2900 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 23.77 रुपये है। वहीं, जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 12.35 रुपये है।
50 पैसे से 15 रुपये के पार पहुंचे पावर कंपनी के शेयर
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर 99 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2008 को 137.10 रुपये पर थे। पावर कंपनी के शेयर टूटकर 27 मार्च 2020 को 50 पैसे पर पहुंच गए थे। इधर, जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में पांच साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 2900 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। जयप्रकाश पावर के शेयर 27 मार्च 2020 को 50 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 19 मार्च 2025 को 15.06 रुपये पर पहुंच गए हैं। जयप्रकाश पावर वेंचर्स का मार्केट कैप बुधवार को 10000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
चार साल में 480% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर पिछले 4 साल में 480 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पावर कंपनी के शेयर 19 मार्च 2021 को 2.55 रुपये पर थे। जयप्रकाश पावर के शेयर 19 मार्च 2025 को 15.06 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में 120 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 6.85 रुपये से बढ़कर 15 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। अगर पिछले दो साल की बात करें तो जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों में 170 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।