Bajaj Finance Share hits new High company Stock rallied 30 Percent this year नई ऊंचाई पर पहुंचा बजाज का यह शेयर, इस साल अब तक 30% उछला शेयर का दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Finance Share hits new High company Stock rallied 30 Percent this year

नई ऊंचाई पर पहुंचा बजाज का यह शेयर, इस साल अब तक 30% उछला शेयर का दाम

  • नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर बुधवार को 8878 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों ने 27 फरवरी 2025 को बनाए गए अपने पिछले हाई लेवल 8736 रुपये को पीछे छोड़ दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
नई ऊंचाई पर पहुंचा बजाज का यह शेयर, इस साल अब तक 30% उछला शेयर का दाम

बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। बजाज फाइनेंस के शेयर बुधवार को 2 पर्सेंट से अधिक उछलकर 8878 रुपये पर जा पहुंचे हैं। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के शेयर बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों ने 27 फरवरी 2025 को बनाए गए अपने पिछले हाई लेवल 8736 रुपये को पीछे छोड़ दिया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5,44,384.82 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6376.55 रुपये है।

इस साल अब तक 30% उछल गए बजाज फाइनेंस के शेयर
बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance) के शेयर इस साल अब तक 30 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को बजाज फाइनेंस के शेयर 6936.65 रुपये पर थे। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर 19 मार्च 2025 को 8878 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। इस हफ्ते बजाज फाइनेंस के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 17 मार्च 2025 को कंपनी के लॉन्ग टर्म रेटिंग आउटलुक को रिवाइज करके स्टेबल से पॉजिटिव कर दिया है।

ये भी पढ़ें:4200 करोड़ से ज्यादा का मिला प्रोजेक्ट, 1000 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

पांच साल में 200% से ज्यादा चढ़ गए हैं बजाज फाइनेंस के शेयर
बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 200 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर 20 मार्च 2020 को 2962.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 मार्च 2025 को 8878 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में बजाज फाइनेंस के शेयरों में 55 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 17 मार्च 2023 को 5732.80 रुपये पर थे। बजाज फाइनेंस के शेयर 19 मार्च 2025 को 8878 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 35 पर्सेंट का उछाल आया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।