Rcom share huge down from 792 rupees to 1 50 rupees now 6 feb board meeting ₹792 से टूटकर ₹1.50 पर आ गया है यह शेयर, बजट के दिन बेचने की थी होड़, अब 6 फरवरी अहम दिन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rcom share huge down from 792 rupees to 1 50 rupees now 6 feb board meeting

₹792 से टूटकर ₹1.50 पर आ गया है यह शेयर, बजट के दिन बेचने की थी होड़, अब 6 फरवरी अहम दिन

  • Rcom Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर बजट के दिन 1 फरवरी शनिवार को स्पेशल कारोबार में फोकस में थे। कंपनी के शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा था। इसी के साथ यह शेयर 1.56 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
₹792 से टूटकर ₹1.50 पर आ गया है यह शेयर, बजट के दिन बेचने की थी होड़, अब 6 फरवरी अहम दिन

Reliance Communication Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर बजट के दिन 1 फरवरी शनिवार को स्पेशल कारोबार में फोकस में थे। कंपनी के शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा था। इसी के साथ यह शेयर 1.56 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। अब रिलायंस कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को बताया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग अगले सप्ताह होने वाली है। इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।

कंपनी ने क्या कहा?

रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 06/02/2025 को तय की गई है। इसमें अन्य बातों के अलावा, 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और 9 महीने के अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों पर विचार और अप्रूवल किया जाएगा। बता दें कि कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। इसका मार्केट कैप 434 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:1600% चढ़ चुका यह शेयर, अब बजट वाले दिन कंपनी का बड़ा ऐलान, 87 पैसे का है शेयर
ये भी पढ़ें:टैक्स छूट के बाद अब मिडिल क्लास को मिलेगी एक और बड़ी राहत? 7 फरवरी को ऐलान संभव

कंपनी के शेयरों के हाल

रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर इस साल अब तक 20% तक गिर गया और छह महीने में 17% और एक महीने में 19% से अधिक टूट चुका है। कंपनी के शेयरों की बीच में कई दिनों के लिए ट्रेडिंग बंद थी। पांच साल में कंपनी के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। इस बीच यह शेयर 120% तक चढ़ गया है। वहीं, लंबी अवधि में यह शेयर काफी नुकसान कराया है। 11 जनवरी 2008 को इसकी कीमत 792 रुपये थी। इस दौरान इसमें 99% से अधिक की गिरावट है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2.59 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1.50 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।