Moodys spoiled mood of Bank Nifty rolled stocks of all banks including RBl SBI Indusand hdfc icici axis मूडीज ने बिगाड़ा बैंक निफ्टी का मूड, आरबीएल, एसबीआई, इंडसंड समेत सभी बैंकों के शेयर लुढ़के, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Moodys spoiled mood of Bank Nifty rolled stocks of all banks including RBl SBI Indusand hdfc icici axis

मूडीज ने बिगाड़ा बैंक निफ्टी का मूड, आरबीएल, एसबीआई, इंडसंड समेत सभी बैंकों के शेयर लुढ़के

कोरोना वायरस के कारण भारतीय बैंकों के बारे में मूडीज का अनुमान सामने आने पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में बैंकों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। कोई भी बैंक स्टॉक आज हरे निशान पर...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान एजेंसी, नई दिल्लीFri, 3 April 2020 01:09 PM
share Share
Follow Us on
मूडीज ने बिगाड़ा बैंक निफ्टी का मूड, आरबीएल, एसबीआई, इंडसंड समेत सभी बैंकों के शेयर लुढ़के

कोरोना वायरस के कारण भारतीय बैंकों के बारे में मूडीज का अनुमान सामने आने पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में बैंकों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। कोई भी बैंक स्टॉक आज हरे निशान पर नहीं दिख रहा। सबसे ज्यादा गिरावट आरबीएल बैंक  के शेयर में देखी जा रही है। RBL बैंक का शेयर 12.19 फीसद टूटकर 115 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक 4.21 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.86 प्रतिशत और फेडरल बैंक 3.26 प्रतिशत टूटा। दोपहर 12:40 बजे बैंक निफ्टी 706 अंक टूटकर 17501 पर आगया था। एचडीएफसी बैंक का शेयर 2.67 फीसद गिरकर 826 रुपये पर, एक्सिस बैंक का शेयर 15.65 रुपये नुकसान के साथ 343 रुपये, एसबीआई 4.61 फीसद गिरकर 177.95 रुपये पर आ गया।

बता दें मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को भारतीय बैंकों के परिदृश्य को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया था। मूडीज ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियों के बाधित हो जाने के कारण बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में गिरावट होने का अनुमान है।  ये गिरावट कॉरपोरेट, छोटे एवं मझोले उद्योग और खुदरा खंड में होगी, और इसका असर बैंकों के मुनाफे और पूंजी पर पड़ेगा। 

आर्थिक गतिविधियों में तेज गिरावट

मूडीज ने कहा, ''हमने भारतीय बैंकिंग प्रणाली के परिदृश्य को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी से आर्थिक गतिविधियों के बाधित होने से भारत की आर्थिक वृद्धि में कमी होगी। मूडीज ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेज गिरावट और बेरोजगारी बढ़ने से आम आदमी और कॉरपोरेट की माली हालत खराब होगी, जिसके चलते बैंकों पर दबाव बढ़ेगा। 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।