SBI booked Rs 2312 crore profit SBI बैंक को पहली तिमाही में 2,312 करोड़ रुपये का मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan

SBI बैंक को पहली तिमाही में 2,312 करोड़ रुपये का मुनाफा

देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,312.02 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक की आय बढ़ने और फंसे कर्ज की राशि में कमी आने से बैंक का...

एजेंसी नई दिल्लीFri, 2 Aug 2019 03:18 PM
share Share
Follow Us on
SBI बैंक को पहली तिमाही में 2,312 करोड़ रुपये का मुनाफा

देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,312.02 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक की आय बढ़ने और फंसे कर्ज की राशि में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 4,875.85 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने यह जानकारी देते हुये कहा है कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की पहली तिमाही के दौरान एकल आय बढ़कर 70,653.23 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक की एकल आय 65,492.67 करोड़ रुपये रही थी।

आलोच्य तिमाही में बैंक की गैर- निष्पादित राशि (NPA) उसके कुल कर्ज के मुकाबले घटकर 7.53 प्रतिशत रह गई। एक साल पहले जून अंत में यह अनुपात 10.69 प्रतिशत पर रहा था। इसी प्रकार जून में समाप्त तिमाही के दौरान शुद्ध एनपीए कम होकर 3.07 प्रतिशत रह गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 5.29 प्रतिशत रहा था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।