Swiggy IPO may open after 6 november 2024 reports Swiggy IPO: 6 नवंबर के बाद ओपन हो सकता है स्विगी का आईपीओ, वैल्यूएशन में कटौती!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy IPO may open after 6 november 2024 reports

Swiggy IPO: 6 नवंबर के बाद ओपन हो सकता है स्विगी का आईपीओ, वैल्यूएशन में कटौती!

  • Swiggy IPO: स्विगी आईपीओ से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कंपनी का आईपीओ 6 नवंबर के ओपन हो सकता है। चर्चा इस बात की भी है कि कंपनी ने अपने वैल्यूएशन में कटौती की है। बता दें, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 27 Oct 2024 08:32 AM
share Share
Follow Us on
Swiggy IPO: 6 नवंबर के बाद ओपन हो सकता है स्विगी का आईपीओ, वैल्यूएशन में कटौती!

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का आईपीओ अगले महीने आ सकता है। मिंट को मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के आईपीओ का साइज 11.3 बिलियन डॉलर का हो सकता है। पहले चर्चा थी कि स्विगी आईपीओ के जरिए 15 बिलियन डॉलर जुटाने का प्रयास करेगी। वैल्यूएशन में कटौती के पीछे की वजह मौजूदा शेयर बाजार की स्थिति और रिटेल निवेशकों की आईपीओ को लेकर अधिक सतर्कता को माना जा रहा है। देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर्स को भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। जिसकी वजह से भी कंपनी की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई थी। इन्हीं वजहों ने स्विगी को अपने वैल्यूएशन पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया दिया है।

6 नवंबर के बाद खुल सकता है आईपीओ

मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के अनुसार कंपनी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 के बाद सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि 30 से अधिक विदेशी निवेशक बतौर एंकर इनवेस्टर स्विगी के आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं। हालांकि, इस पूरे मसले पर अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकि है।

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, 1 बोनस शेयर भी, रिकॉर्ड डेट 4 दिन बाद

कैसा हो सकता है स्विगी का आईपीओ?

कंपनी की तरफ से नए अपडेटेड-DRHP में बताया गया है कि 3750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा सकते हैं। वहीं, मौजूदा शेयर होल्डर्स 18.52 करोड़ शेयरों की बिक्री कर सकते हैं।

इन कंपनियों से है टक्कर

स्विगी की सीधी टक्कर जोमैटो, जेप्टो और टाटा की कंपनी बिगबास्केट से है। स्विगी की प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो भी पैसा जुटाने की कोशिश कर रही है। कंपनी क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेटसमेंट के जरिए ये पैसा जुटाने का प्रयास करेगी।

बता दें, जुलाई 2021 में जोमैटो का आईपीओ आया था। कंपनी के आईपीओ का साइज 9375 करोड़ रुपये का था। बीते एक साल में जोमैटो के शेयरों की कीमतों में 136.68 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।