Zinka Logistics share price jumps 87 percent in just 3 month शेयर बाजार में अपने प्रदर्शन से इस कंपनी ने किया हर किसी को हैरान, 87% बढ़ा भाव, एक्सपर्ट बोले खरीद लो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zinka Logistics share price jumps 87 percent in just 3 month

शेयर बाजार में अपने प्रदर्शन से इस कंपनी ने किया हर किसी को हैरान, 87% बढ़ा भाव, एक्सपर्ट बोले खरीद लो

  • जिंका लॉजिस्टिक लिमिटेड के शेयरों में धमाकेदार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में सोमवार यानी आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर अपर सर्किट लगने के बाद 510.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह लगातार दसवां सत्र था जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 10 Feb 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में अपने प्रदर्शन से इस कंपनी ने किया हर किसी को हैरान, 87% बढ़ा भाव, एक्सपर्ट बोले खरीद लो

Zinka Logistics share price: एक तरफ जहां शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है वहीं जिंका लॉजिस्टिक लिमिटेड के शेयरों में धमाकेदार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में सोमवार यानी आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर अपर सर्किट लगने के बाद 510.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह लगातार दसवां सत्र था जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बता दें, जनवरी के महीने में जहां कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी। वहीं, अकेले फरवरी के महीने में स्टॉक का भाव 34 प्रतिशत बढ़ा है।

22 नवंबर 2024 को हुई थी लिस्टिंग

कंपनी की लिस्टिंग पिछले साल 22 नवंबर को हुई था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 273 रुपये प्रति शेयर था। 3 महीने के अंदर ही कंपनी के शेयरों की कीमतों में 87 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर को 548 रुपये के आल-टाईम हाई पर पहुंच गए थे। वहीं, 27 नवंबर को 248.25 रुपये के आल टाईम लो पर पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें:सरकारी कंपनी का नेट प्रॉफिट 40% गिरा तो निवेशक बेचने लगे शेयर, 8% टूटा भाव

क्या अब दांव लगाना रहेगा सही?

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने जिंका लॉजिस्टिक को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 570 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के रेवन्यू में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद वित्त वर्ष 24 से 29 के दौरान जताई है।

फ्लिपकार्ट के निवेश वाली कंपनी जिंका लॉजिस्टिक का आईपीओ 13 नवंबर से 18 नवंबर तक खुला था। कंपनी का आईपीओ 1.87 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें, यह कंपनी ट्रक ड्राइवर को डिजिटल प्लेटफॉर्म ब्लैकबक एप के जरिए सर्विसेज देती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट् के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।