BPSC TRE 4 Vacancy : no mention in BPSC Calendar of bihar teacher recruitment phase 4 candidates confused BPSC TRE 4.0 Vacancy : नई बिहार शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को नए कैलेंडर ने दिया झटका, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE 4 Vacancy : no mention in BPSC Calendar of bihar teacher recruitment phase 4 candidates confused

BPSC TRE 4.0 Vacancy : नई बिहार शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को नए कैलेंडर ने दिया झटका

  • बीपीएससी कैलेंडर में टीआरई 4.0 का जिक्र ही नहीं है। जबकि कुछेक दिन पहले ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में कहा था कि बीपीएससी के माध्यम से चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया मई, 2025 में शुरू कर दी जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 March 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
BPSC TRE 4.0 Vacancy : नई बिहार शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को नए कैलेंडर ने दिया झटका

बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 की सभी भर्तियों का कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया। हालांकि इस एग्जाम शेड्यूल ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को थोड़ा मायूस किया है। बीपीएससी के इस कैलेंडर में टीआरई 4.0 (चौथे चरण की शिक्षक भर्ती) का जिक्र ही नहीं है। जबकि कुछेक दिन पहले ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में कहा था कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया मई, 2025 में शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि तीसरे चरण में खाली रह गये पदों को भी चौथे चरण (टीआरई-4) की नियुक्ति में शामिल किया जाएगा। साथ ही अन्य रिक्त पदों की गणना शिक्षा विभाग करेगा। इसके बाद शिक्षक नियुक्ति का पांचवां चरण भी होगा।

कैलेंडर में किन परीक्षाओं का उल्लेख

इसके मुताबिक बीपीएससी 70वीं की मुख्य परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को होगी। साक्षात्कार की तिथि बाद में जारी की जाएगी।

वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में सिविल असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लोअर डिविजन क्लर्क और अन्य प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं। अभ्यर्थी कैलेंडर को बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

सहायक प्रोफेसर(भौतिकी) का रिजल्ट 25 को सहायक प्रोफेसर (भौतिकी) के 59 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च को जारी होगा। साक्षात्कार 13 अप्रैल को होगा। ज्यूडिशियल मेंबर इन स्टेट कंज्यूमर के 57 पदों के लिए पीटी तीन से पांच मई को होगा। माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए रिजल्ट 20 मार्च को जारी किया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी, काउंसिलिंग हिंदी में, नियुक्ति पत्र लो विजन का

मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार जून में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों के लिए साक्षात्कार जून में होगा। वहीं, आयुर्वेदिक कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पदों, तिब्बी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15, होम्योपैथिक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पदों के लिए परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी।

असिस्टेंट इंजीनियरिंग के लिए पीटी 21 से 23 जून को

सहायक राजस्व एवं लेखा अधिकारी के 285 पदों के लिए पीटी 27 जुलाई, असिस्टेंट इंजीनियरिंग के 568 पदों के लिए पीटी 21 से 23 जून और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के 47 पदों के लिए परीक्षा 3 अगस्त को होगी।