CG Vyapam: छत्तीसगढ़ प्री-डीएलएड एवं प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, मई में होगी परीक्षा
- CG Pre BEd and Pre Deled 2025: छत्तीसगढ़ प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रोग्राम में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

CG Vyapam Pre BEd and Deled Entrance Exam 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रोग्राम में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जो अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र में सुधार/एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो 26 से 28 अप्रैल 2025 तक ओपन की जाएगी। परीक्षा की संभावित तिथि 22 मई 2025 है और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 मई 2025 को जारी होने की संभावना है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक प्री-बीएड प्रोग्राम के लिए किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2 बजे से दोपहर 4:15 बजे तक प्री-डीएलएड प्रोग्राम के लिए किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 33 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न-
परीक्षा में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल 100 पूछे जाएंगे। ये सभी प्रश्न जनरल मेंटल एबिलिटी, जनरल नॉलेज, टीचिंग एप्टीट्यूड, जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
CG Vyapam Entrance Exam 2025: छत्तीसगढ़ प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।