दिल्ली सरकार के विशेष विद्यालयों में नर्सरी से 12वीं कक्षा में दाखिले के आवेदन 10 मार्च से
- दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विशेष विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी से 12वीं कक्षा तक प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी।

दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विशेष विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी से 12वीं कक्षा तक प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। अभिभावक और छात्र 18 मार्च शाम पांच बजे तक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
दस्तावेज जमा करने और उनका सत्यापन 19 मार्च से 22 मार्च तक किया जाएगा। चयनित छात्रों की सूची एक अप्रैल को आएगी। शिक्षा निदेशालय ने दाखिले को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत वर्तमान में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे छात्र पुन प्रवेश और स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन के संबंध में अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। अभिभावकों को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन करने से पहले कक्षावार रिक्तियों की जांच कर सकते हैं।
निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रत्येक कक्षा के लिए आवेदकों की संख्या छात्रों की संख्या से कम या बराबर है तो ड्रॉ की आवश्यकता नहीं होगी। यदि आवश्यक होगा तो ड्रॉ का आयोजन 24 मार्च को होगा। चयनित आवेदकों की अंतिम सूची 25 मार्च को आएगी। पंजीकृत आवेदकों को विशेष विद्यालय आवंटित होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया दो अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। यदि कोई सीट खाली रह जाती है तो प्रतीक्षा सूची में रखे गए बच्चों को उनके नाम के क्रम में तीन से पांच अप्रैल तक प्रवेश दिया जाएगा।
ये डॉक्यूमेंट जरूरी
- बच्चे का आधार नंबर और बैंक खाता नंबर, बैंक की शाखा और आईएफएससी कोड साथ देना होगा।
- बर्थ सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र और माता पिता का मोबाइल नंबर देना होगा।