IIM : देश के 5 आईआईएम, जहां से 12वीं के बाद 5 साल का BBA + MBA कोर्स कर सकते हैं
- जो छात्र 10+2 के बाद इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं, उनके लिए 5 वर्षीय मैनेजमेंट इंटीग्रेटेड कोर्स (बीबीए+एमबीए) है, जिसके अंतर्गत छात्र सीधे एमबीए की डिग्री लेकर संस्थान से निकलते हैं और अलग से ग्रेजुएशन करने की जरूरत नहीं होती।

प्रश्न - मैं अभी इकोनॉमिक्स से 10+2 कर रही हूं और आगे आईआईएम से मैनेजमेंट कोर्स करना चाहती हूं। कृपया मार्गदर्शन करें। -रागिनी
उत्तर - आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट देश के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में हैं, जिनकी स्थापना भारत सरकार द्वारा की गयी है। देश में अभी कुल 21 आईआईएम संस्थान हैं, जहां से एमबीए प्रोग्राम कराया जाता है। जो छात्र 10+2 के बाद इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं, उनके लिए 5 वर्षीय मैनेजमेंट इंटीग्रेटेड कोर्स (बीबीए+एमबीए) है, जिसके अंतर्गत छात्र सीधे एमबीए की डिग्री लेकर संस्थान से निकलते हैं और अलग से ग्रेजुएशन करने की जरूरत नहीं होती। आज देश में कुल 5 ऐसे आईआईएम संस्थान हैं, जिनमें 5 वर्षीय मैनेजमेंट इंटीग्रेटेड कोर्स संचालित किया जाता है। इनमें आईआईएम इंदौर, आईआईएम रोहतक, आईआईएम रांची, आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू शामिल हैं। यदि आप आईआईएम से इंटीग्रेटेड कोर्स करने का सपना देखते हैं, तो यह जरूरी है कि आपकी लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश और मैथ्स अच्छी हो, क्योंकि प्रवेश जांच-परीक्षा में इन विषयों की ही जांच की जाती है। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आईपीमैट यानी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट को उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इस प्रवेश जांच परीक्षा में डब्लूएटी यानी रिटेन एबिलिटी टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू शामिल है। आईपीमैट में बैठने के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी माह में प्रारंभ होकर मार्च तक चलती है, जिसके बाद मई माह में ऑनलाइन मोड में उक्त परीक्षा आयोजित की जाती है। जानकारी के लिए वेबसाइट www.iimidr.ac.in विजिट करें।
प्रश्न - मैं अगले वर्ष कॉमर्स से ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करूंगा। इसके बाद आगे मैं स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में अपना करियर बनाना चाहता हूं। कृपया मार्गदर्शन करें। -मनसुख अग्रवाल
उत्तर- देश में स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह आवश्यक है कि इस क्षेत्र में प्रवेश करने के पहले वे इस क्षेत्र व इसमें होने वाले जोखिम से सम्बंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर लें। इसके लिए देश में कई ऐसे संस्थान हैं, जो ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से सम्बंधित पाठ्यक्रम कराते हैं। इन संस्थानों में तमाम स्टॉक एक्सचेंज भी शामिल हैं, जो इस प्रकार के पाठ्यक्रम संचालित करते हैं। यदि आप इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं, तो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई एक कोर्स आपको पूरा करना होगा। इन पाठ्यक्रमों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा घोषित सर्टिफाइड मार्किट प्रोफेशनल्स यानी एनसीएमपी और सर्टिफिकेशन इन फाइनेंशियल मार्केट यानी एनसीएफएम जैसे पाठ्यक्रम हैं, तो वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संचालित रिस्क मैनेजमेंट, स्टॉक मार्किट जैसे कई शॉर्ट टर्म कोर्सेज शामिल हैं। निफ्टी द्वारा डिप्लोमा टेक्निकल एनालिसिस और स्टॉक मार्केट बिगिनर्स कोर्स की भी मांग है, वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मार्केट्स एवं नेशनल इंस्टीट्यूट सिक्योरिटीज मार्केट सर्टिफिकेशन जैसे संस्थान ढेरों कोर्स संचालित करते हैं। ज्यादातर कोर्स 10+2 के बाद कर सकते हैं। जानकारी के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, निफ्टी, एनआईएफएम या एनआईएसएम की वेबसाइट पर देखें।