अब बीबीए और बीसीए के साथ भी लॉ कोर्स, 12वीं पास के लिए बढ़िया ऑप्शन
- देश के कई विश्वविद्यालयों द्वारा बिजनेस मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस को भी लॉ कोर्स का हिस्सा बनाया है और अब छात्रों के पास बीबीए एलएलबी और बीसीए एलएलबी का विकल्प भी उपलब्ध है।

प्रश्न : मैं अभी पीसीएम से 10+2 कर रही हूं और आगे लॉ के क्षेत्र में जाना चाहती हूं, क्या मैं लॉ के साथ कोई अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रम कर सकती हूं? कृपया मार्गदर्शन करने की कृपा करें।
उत्तर- जैसा कि हम सब जानते हैं कि लॉ में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स होता है, जिसके अंतर्गत लॉ को ग्रेजुएशन कोर्स के साथ इंटीग्रेट करके देश भर में संचालित किया जाता है। इस कोर्स में दाखिले की न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय से 10+2 है। काफी छात्रों को यह भी जानकारी होगी कि उक्त इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स में दाखिले के लिए क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में शामिल होना पड़ता है। क्लैट में आपका स्कोर जितना बेहतर होगा, आपको उतना ही बेहतर कॉलेज मिलेगा। विगत कुछ वर्षों में लॉ के इंटीग्रेटेड कोर्स में भी कई नए बदलाव हुए हैं। अभी तक आर्ट्स से 10+2 करने वाले छात्रों को बीए एलएलबी, कॉमर्स से 10+2 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बीकॉम एलएलबी और साइंस से 10+2 करने वाले छात्रों को बीएससी एलएलबी कोर्स ऑफर होता था, परन्तु समय की मांग को देखते हुए देश के कई विश्वविद्यालयों द्वारा बिजनेस मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस को भी लॉ कोर्स का हिस्सा बनाया है और अब छात्रों के पास बीबीए एलएलबी और बीसीए एलएलबी का विकल्प भी उपलब्ध है। करियर के लिहाज से ऐसे पाठ्यक्रमों का फायदा यह है कि आप लॉ के साथ एक प्रोफेशनल डिग्री भी प्राप्त कर लेते हैं। हालांकि ये कोर्सेस सभी संस्थानों या विश्वविद्यालयों में नहीं हैं, इसलिए आवेदन करने से पहले उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
- मैं ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हूं। क्या अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए मैं कोई फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स कर सकता हूं।
आपने अपने प्रश्न में यह स्पष्ट नहीं किया कि आप कौन सी विदेशी भाषा यानी फॉरेन लैंग्वेज सीखना चाहते हैं। बहरहाल, आपको मैं दो विकल्प दे सकता हूं, पहला, यदि आपके आस-पास फॉरेन लैंग्वेज का कोई अच्छा इंस्टीट्यूट हो, तो अपनी रूटीन पढ़ाई के अतिरिक्त आप वहां जॉइन कर सकते हैं। अमूमन ऐसे पाठ्यक्रमों में एक सप्ताह में सीमित घंटों की ही पढ़ाई होती है, जिसके लिए आप आसानी से समय निकाल लेंगे। दूसरा विकल्प यह है कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू द्वारा अनेक फॉरेन लैंग्वेज, जैसे जर्मन, फ्रेंच, स्पैनिश इत्यादि में 6 मासीय सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाते हैं। इन सर्टिफिकेट कोर्स से आपका एक आधार बन जाएगा और फिर आप उस विषय में एडवांस कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए इग्नू के स्कूल ऑफ फॉरेन लैंग्वेज सेक्शन में जाएं और उपलब्ध फॉरेन लैंग्वेज पाठ्यक्रमों की सूची देख लें।