NCL Apprentice 2025: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स के 1765 अप्रेंटिस भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जारी, Direct Link
- NCL Apprentice Merit List 2025: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने 1765 अप्रेंटिस पदों के लिए मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए अप्लाई है उन्हें nclcil.in पर जाना होगा।

NCL Apprentice Merit List 2025: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने 1765 अप्रेंटिस पदों के लिए मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए अप्लाई है उन्हें आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाना होगा। मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको एप्लीकेशन आईडी की जरूरत पड़ेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू हुई थी और 18 मार्च 2025 को बंद हुई थी।
NCL Apprentice Merit List 2025: उम्मीदवार नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का अप्रेंटिस रिजल्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको अपने संबंधित ट्रेड मेरिट लिस्ट को सिलेक्ट करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी।
4. अब आप को मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करना होगा।
5. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
NCL Apprentice Merit List 2025 Direct Link
किन-किन पदों पर कितनी भर्ती निकली है-
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, फिटर (ITI), मशीनिस्ट, टर्नर, वेेल्डर और इलेक्ट्रिशियन पदों पर भर्ती की जाएगी। ग्रेजुएट के 152, डिप्लोमा के 597 और ट्रेड के 941 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता-
1. उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है।
2. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
3. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री (डिप्लोमा अप्रेंटिस) होना चाहिए। आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
स्टाईपेंड-
1. आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 8050 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
2. डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 8 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 9 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।