Anganwadi Bharti : Gujarat Anganwadi Recruitment vacancy Worker Helper posts on e-hrms gujarat gov in आंगनवाड़ी में वर्कर व हेल्पर के 10 हजारों पदों पर निकली भर्ती, 10वीं 12वीं पास करें आवेदन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Anganwadi Bharti : Gujarat Anganwadi Recruitment vacancy Worker Helper posts on e-hrms gujarat gov in

आंगनवाड़ी में वर्कर व हेल्पर के 10 हजारों पदों पर निकली भर्ती, 10वीं 12वीं पास करें आवेदन

गुजरात में आंगनवाड़ी वर्कर के 3421 और हेल्पर के 6979 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन लिए जा रहे हैं। वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 02:19 PM
share Share
Follow Us on
आंगनवाड़ी में वर्कर व हेल्पर के 10 हजारों पदों पर निकली भर्ती, 10वीं 12वीं पास करें आवेदन

गुजAnganwadi Bharti : Gujarat Anganwadi Recruitment vacancy Worker Helper posts on e-hrms gujarat gov inरात के महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी हेल्पर के 10,400 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन लिए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है। इस भर्ती के लिए कोई आवेदन फीस जमा नहीं करनी है। रिक्तियों में आंगनवाड़ी वर्कर के 3421 और हेल्पर के 6979 पद हैं। 

आयु सीमा 
महिला अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक न हो और कम से कम एक वर्ष से गांव में निवास कर रही हो, इन भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं।

शैक्षणिक योग्यता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - कम से कम 12वीं पास । 
आंगनवाड़ी हेल्पर - कम से कम 10वीं पास।

सैलरी - वर्कर - 10 हजार रुपये प्रति माह
हेल्पर - 5000 रुपये प्रति माह।

इन जिलों के लिए निकली हैं भर्तियां

राजकोट शहरी
पाटन
जूनागढ़ शहरी
नवसारी
राजकोट
बोताड
भावनगर शहरी
अमरेली
सुरेंद्र नगर
वडोदरा शहरी
देवभूमि द्वारिका
नर्मदा
खेड़ा
सूरत शहरी
भड़ूच
तापी
मोरबी
जामनगर शहरी
अरावली
गांधीनगर
गांधीनगर शहरी
पोरबंदर
भावनगर
पंचमहल
महिसागर
गिर सोमनाथ
जामनगर
डांग
छोटा उदयपुर
सूरत
बनासकांठा
दाहोद
अहमदाबाद
महेसाणा
वलसाड
कच्छ
अहमदाबाद शहरी
जूनागढ़
साबरकांठा
आणंद
वडोदरा

सूरत में वर्कर के 100 व हेल्पर के 231, बनासकांठा में वर्कर के 132, हेल्पर के 634, दाहोद में वर्कर के 130, हेल्पर के 342, अहमदाबाद में वर्कर के 127, हेल्पर के 160, महेसाना में वर्कर के 139, हेल्पर के 211, वलसाड में वर्कर के 97, हेल्पर के 307, कच्छ में वर्कर के 253, हेल्पर के 394, अहमदाबाद शहरी में वर्कर के 140, हेल्पर के 343, जूनागढ़ में वर्कर के 84, हेल्पर के 125, आणंद में वर्कर के 122, हेल्पर के 160 और वडोडरा में वर्कर के 87 व हेल्पर के 225 पद हैं।